श्री नारायन देव मूर्ति स्थापना व युवक–युवती परिचय सम्मेलन 23, 24 दिसंबर रानितराई कौही में होगा कार्यक्रम का आयोजन

79

श्री नारायन देव मूर्ति स्थापना व युवक–युवती परिचय सम्मेलन 23, 24 दिसंबर रानितराई कौही में होगा कार्यक्रम का आयोजन

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रमन सिंह होंगे शामिल

धमतरी |  छ ग महार/महरा झरिया समाज पंजीकृत शाखा एवम देवजी युवा मंच के तत्वाधान में महाधिवेशन,नारायण देव मूर्ति स्थापना प्रदेश स्तरीय युवक–युवती परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रानितरई देव स्थल (कौही) में किया जाना है है । 23 दिसंबर दिन शनिवार को नव निर्माण मंदिर में ईष्ट देव नारायण देव की मूर्ति स्थापना, पांच कुंडलीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिवस मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्षता खिलावन चोपडिया (प्रांतीय अध्यक्ष महार /महरा झरिया शाखा),विशिष्ट अतिथि अशोक साहू जिलापंचायत उपाध्यक्ष होंगे ।

24 दिसंबर दिन रविवार को प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह (पूर्व मुख्यमंत्री,विधान सभा अध्यक्ष छ ग) होंगे, अध्यक्षता खिलावन चोपडिया, विशिष्ट अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग होंगे । श्री देवजी युवा मंच के संरक्षक हरिकिशन पावरिया, सह सरक्षक सोमेश मेश्राम ने समाज जनो से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।