
धमतरी l परमपूज्य परमात्मा तथा संत श्री जलाराम बापा की असीम कृपा से धमतरी में निर्मित श्री जलाराम बापा मंदिर में प्रथम पूज्यनीय श्री भगवान गणेश जी, श्री राम दरबार, श्री जलाराम बापा तथा श्री राधाकृष्ण जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को जेठ सुदी 5 तारीख 24.05 2023 को इक्कीस वर्ष पूरे होने वाले है, इस पावन अवसर में इक्कीसवां वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया है।
महोत्सव में प्रातः 7:30 बजे नियमित आरती, प्रातः 9:30 से 12 बजे हवन पूजन, मध्यान्ह 12 बजे छप्पन भोग दर्शन एवं राजभोग आरती, दोपहर 12:30 से 3 बजे तक महाप्रसाद,संध्या 5 से 6:30 बजे तक श्री जलाराम सत्संग मंडली द्वारा भजन, संध्या 7:00 बजे तक नियमित आरती
आप सभी दर्शनार्थी सादर आमंत्रित है।
कार्यक्रम स्थल – श्री जलाराम बापा मंदिर, मठ मंदिर चौक, धमतरी (छ.ग.)
पार्किंग स्थल – श्री जगदीश मंदिर के सामने, धमतरी (छ.ग.)
विनीत
ट्रस्ट मण्डल, श्री जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट
मठ मंदिर चौक, धमतरी (छ.ग.), संपर्क- 98938-40617, 98279-86080