Home Latest श्री जलाराम बापा की 223 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही...

श्री जलाराम बापा की 223 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही , दिन भर विभिन्न कार्यक्रम

धमतरी | श्री जलाराम बापा की 223 वीं जयंती गुजराती समाज के सदस्यों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर श्री जलाराम मंदिर में सबेरे 4:30 बजे से मंगला आरती की उसके बाद श्री गुजराती समाज भवन से प्रभात फेरी निकाली गई जो की समाज भवन से शरू होकर मठमंदिर चौक, मकई चौक, सिहावा चौक होते हुए वापस समाज भवन में श्री जलाराम बापा की आरती के साथ सम्पन्न हुई|

प्रभात फेरी में समाज की महिलाये श्री जलाराम बापा के भजन गाते हुए चल रही थी समाज के सभी वर्ग के लोगो ने उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया समज भवन में आरती के बाद समाज के महिला एवं पुरषों ने गौशाला पहुच कर गायो को गुड ओर रोटी खिलाया | दोहपर 12 बजे समाज भवन में भिक्षु भोज कराया गया जिसमे समाज के यूवाओ के साथ साथ महिला एवं पुरषों ने हिस्सा लिया एवं श्री जलाराम मंदिर में दोपहर को महाप्रसादी का आयोजन किया जिसमे श्री जलाराम मंदिर के ट्रस्टियो के साथ साथ समाज के जनों ने हिस्सा लिया | श्री जलाराम महिला सत्संग मंडल द्वारा शाम 4:00 बजे से 5:30 तक भजन संध्या का आयोजन किया गया है |

शाम 6 बजे श्री गुजराती समाज भवन से श्री जलाराम बापा की भव्य शोभा यात्रा निकलेगी जो की शहर के मुख्य मार्गो से होकर समज भवन में विराम होगी एवं महाप्रसादी का वितरण होगा |

सुबह प्रभात फेरी में समाज के लोगो हिस्सा लिया गुजराती समाज अध्यक्ष श्री अरविंद दोशी, उपाध्यक्ष राकेश लोहाना,तरुण अंबानी, प्रीतेश गाँधी (अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज) मुकेश रायचुरा, राजेश रायचुरा, अरुण मिरानी, अनिल गांधी, लखम शी भाई भानुशाली,जयराम भाई कोठारी,प्रेम जी भाई भानुशाली,नितिन राठौड़,विनोद गांधी,दिलीप गांधी,भीखम कटारिया,मुकेश गांधी, कीर्ति ठक्कर, कमलेश तन्ना, मुकेश पालन, नरेश आथा, कमलेश कोठारी, , केतन रायचूरा, , जितेंद्र गड़वी, हितेश रायचुरा, मिहिर पटेल, जयंती भाई रायचुरा, भूपेश अंबानी, , निलेश राजा, गौरव लोहाणा,सुधीर गांधी,कीर्ति गांधी,उत्सव तन्ना,कीर्ति शाह साथ ही महिलाओं में जसवंती बेन रायचुरा, मंजू बेन लोहाणा, वंदना मिरानी, छाया लोहाणा, हर्षा बेन लोहाणा, ज्योत्सना बेन पटेल, सोनल सोनी, जनक बेन लोहाणा, सोनिया बेन रायचुरा, बेबी बेन राठौड़, उषा बेन कोठारी,बबिता लोहाणा, ममता गांधी , युक्ति गांधी , कल्पना आथा ,नलिनी सोनी, साधना रायचुरा एवं समाज के समस्त पधाधिकारी के साथ ही जलाराम मंदिर ट्रस्ट के पधाधिकारी उपस्थित थे |

error: Content is protected !!
Exit mobile version