रायपुर | विगत 2 जुलाई रविवार का दिन गुजराती समाज के लिए खास था उसकी वजह यह थी की श्री छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज ने एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे पूरे प्रदेश के गुजराती समाज के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में समाज जनों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया |
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न अंगो के सदस्यों को एकता का आदर्श सिखाने और गुजराती समाज की सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करने का प्रयास था एवं सामाजिक, सांस्कृतिक और मानवीय मुद्दों व उन्हें हल करने के लिए एवं गुजराती भाषा, साहित्य, कला, संगीत और परंपराओं की महत्वपूर्णता को बढ़ावा देने के साथ ही वेबसाइट अमे गुजराती का उद्घाटन जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के गुजराती समाज को एक ही धागे में पिरोना था |
साथ ही समाज के अनमोल हीरों को खोज कर गुजराती समाज रत्न एवं गुजराती गौरव की पदवी से सम्मानित करना भी था |
इस कार्यक्रम की शुरुआत केबिनेट मंत्री गिरीश देवांगन, विधायक विकास उपाध्याय, केबिनेट मंत्री सुशील सुन्नी अग्रवाल और कांग्रेस रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश भाई चौहान द्वारा किया गया |
यह कार्यक्रम समाज के विभिन्न अंगो के सदस्यों को एकता का आदर्श सिखाने और गुजराती समाज की सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करने का प्रयास था। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने साथ मिलकर सामाजिक, सांस्कृतिक और मानवीय मुद्दों व उन्हें हल करने के लिए एवं गुजराती भाषा, साहित्य, कला, संगीत और परंपराओं की महत्वपूर्णता को बढ़ावा देने का एक प्रयास भी था। इस कार्यक्रम की शुरुआत केबिनेट मंत्री गिरीश देवांगन, विधायक विकास उपाध्याय, केबिनेट मंत्री सुशील सुन्नी अग्रवाल और कांग्रेस रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश भाई चौहान द्वारा किया गया। इस समारोह में उपस्थित मंत्रीगण ने गुजराती समाज की वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस वेबसाइट में गुजराती समाज के विभिन्न आयामों को एक सूत्र में पिरोकर समाज की विभिन्न समस्याओं को एक ही जगह पर हल करने का वृहद प्रयास किया गया है। इसमे सम्पूर्ण प्रदेश के सभी शहरों में निवासरत अध्यक्षों के समिति का विवरण,सभी शहरों में समाज में होने वाली सांस्कृतिक / खेलकूद आदि गतिविधियों की जानकारियाँ, गुजरातियों द्वारा किए जाने वाले व्यापार / व्यवसाय एवं सर्विस की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध रहेगी, साथ ही किसी को भी किसी भी तरह के स्टाफ की जरूरत होने पर भी एक जगह पर ही जानकारी मिल सकेगी, एवं जिसे रोजगार की जरूरत होगी वह भी अपनी जानकारी इसमे डाल सकते हैं, जो सभी तक पहुच जाएगी। इसी तरह शिक्षा के लिए जिन्हे स्कूल की फीस पटाने में मदद एवं ट्यूशन में किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी एवं शासकीय मदद की जानकारी भी एक जगह पर ही मिल सकेगी। जिसमें पहली ही मीटिंग में बिलासपुर के गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष द्वारा प्रति वर्ष 1 लाख रुपये के दान की घोषणा की गई. इसी तरह किसी को विशेष रूप से विभिन्न गुजराती समाज में विवाह में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सगपण के नाम से एक कालम रखा गया है जिसके माध्यम से किसी भी गुजराती समाज के विवाह योग्य युवक- युवतियों की जानकारियाँ एक ही जगह पर मिल सकेगी।
इसी तरह विशेष रूप से विभिन्न अस्पतालों में मिलने वाली छूट की जानकारी, ब्लड बैंक, एम्बुलेंस वगैरह की जानकारी एक जगह पर ही मिल सकेगी, विशेष रूप से कभी रात में किसी परिवार के मुखिया की तबीयत खराब होती है तो परिवार के अन्य लोग समाज नहीं पाते इन परिस्थितियों में क्या करें, इसके लिए रायपुर में 4 सदस्यों की एक टीम बनाई गई है जो 24 घंटे 7 दिन समाज की सेवा में हमेशा उपलब्ध रहेगी।
उक्त वेबसाईट के शुभारंभ के बाद मोटिवेशनल स्पीकर नेहल बेन गढ़वी ने एक प्रेरणादायक उद्बोधन प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। जो उद्बोधनात्मक, प्रेरणादायक और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला साबित हुआ। उन्होंने जीवन के महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर चर्चा की और सभी को मार्गदर्शन दिया एवं प्रेरित किया कि कैसे वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और सामाजिक सेवा के माध्यम से योगदान दे सकते हैं।
उद्बोधन के बाद, समाज एवं मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में से 3 गणमान्य व्यक्तियों जिन्होंने अपने योगदान से समाज को मानवीय, सामाजिक और आर्थिक रूप से समृद्ध किया है जिसके लिए गुजराती समाज का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ रमेश भाई मोदी, डॉ. संदीप दवे, नानजी भाई पटेल (कोरबा) को “गुजराती समाज रत्न” की पदवी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 5 अन्य गणमान्य व्यक्तियों को “गुजराती गौरव” की पदवी से सम्मानित किया गया। प्रवीण आई मैलेरी (रायपुर), गौरव भाई लोहाना (धमतरी), अंजली बेन चावडा (बिलासपुर), राज भाई आड़तीया (दुर्ग),श्रीमती कविता बेन पुजारा बिलासपुर) को गुजराती गौरव की पदवी से सम्मानित किया गया.
जिसमे विशेष अतिथि रामजी भाई पटेल, कैट अध्यक्ष जितेंद्र भाई दोषी एवं धमतरी के पूर्व विधायक हर्षद भाई मेहता रहे। एवं जज निर्णायक गण का कार्यभार श्री आश्विन भाई दोषी, श्री कीर्ति भाई व्यास, श्री आश्विन भाई बाटावीया ने किया. जिन्होंने बताया की प्रदेश में से श्रेष्ठ 3 नामो का चयन अत्यंत कठिन रहा है.
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर श्री राजेश भाई चौहान जी के साथ ही सम्पूर्ण प्रदेश के सभी अलग अलग शहरों से पधारे जिला अध्यक्ष, प्रतिनिधि मंडल एवं गणमान्य व्यक्ति ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया.
जिसमें जगदलपुर के अध्यक्ष नवीन भाई भानुशाली एवं प्रतिनधि मण्डल, दुर्ग के अध्यक्ष दीपक भाई चावड़ा,राजनादगांव अध्यक्ष श्री दीपक भाई बुद्धदेव भिलाई के प्रभारी हितेंद्र भाई तन्ना,दल्ली राजहरा के अध्यक्ष विपिन भाई लखानी, धमतरी के अध्यक्ष अरविन्द भाई दोषी, लोहाना समाज के अध्यक्ष मुकेश भाई रायचुरा, बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द भाई भानुशाली, सचिव श्री केतन भाई सुयारिया,राजिम के अध्यक्ष प्रवीण भाई नथवानी,चाम्पा के अध्यक्ष राजेश भाई कामदार, कोरबा से पियूष भाई राठोड सहित अनेक शहरों के प्रमुख अध्यक्ष / महिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण व अन्य सम्मानीयगण उपस्थित रहे |
इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी श्री छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशिक कट्टा एवं सचिव श्री हितेश रायचुरा द्वारा दी गई.