
धमतरी | श्री गोवर्धन नाथजी हवेली मंदिर ट्रस्ट एवं धमतरी वैष्णव समाज द्वारा नवनिर्मित नूतन हवेली में चैत्र बदी 7, दि. 23-04-2022 के शुभ दिन हवेली के गादीपती एवं सर्वाध्यक्ष जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्य प्रागट्य पीठ गृहाधिपति प.पू. गो. 108 श्री द्वारकेशलालजी महाराजश्री, प.पू. गो. श्री पुरुषोत्तमलालजी महाराज श्री एवं गो. चि. अनुग्रहकुमारजी महोदय श्री के कर कमलों द्वारा श्री गोवर्धननाथजी एवं श्री बालकृष्णजी के स्वरुप की प्रतिष्ठा हुई एवं प्रभु नूतन हवेली में पाट विराजें | सर्वप्रथम दुर्गा मंदिर रायपुर रोड से श्री गोवर्धननाथजी हवेली मंदिर तक शोभा यात्रा 9.00 बजे निकलीइस शोभा यात्रा में समाज कि महिलाये एवं पुरुषो ने बडचढ़ कर हिस्सा लिया शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ | पुरषोत्तम आविभार्व भीतर पलना नंद महोत्सव 11.00 बजे,राजभोग में तिलक दर्शन दोपहर 1.00 बजे,वैष्णवों को महाप्रसाद मध्यान्ह 01.30 बजे टिम्बर भवन मे हुआ,महाराज श्री का वचनामृत एवं सम्मान समारोह संध्या 05.00 बजे, श्री के मनोरथ के दर्शन (शयन में) सांय 6:30 बजे आयोजित है |
इस श्री पुरषोत्तम आविर्भाव महोत्सव का आयोजन श्री गोवर्धन नाथजी हवेली मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री गोवर्धन नाथजी हवेली के उद्घाटन के अवसर पर किया गया श्रीमद् वल्लभाचार्य प्रागट्य पीठ गृहाधिपति प.पू. गो. 108 श्री द्वारकेशलालजी महाराजश्री, प.पू. गो. श्री पुरुषोत्तमलालजी महाराज श्री एवं गो. चि. अनुग्रहकुमारजी महोदय श्री के कर कमलों द्वारा श्री गोवर्धन नाथजी हवेली में प्रभु कि स्थापना कर की गई |
इस कार्यक्रम के मुख्य मनोरथी गोलोकवासी मणिलाल दयालजी मिराणी एवं गोलोकवासी विज्याबेन मणिलाल मिराणी, धमतरी श्री रतिलाल हरजीवनदास चितालिया परिवार गोलोकवासी मंजुलाबेन अमृतलाल चितालिया, धमतरी थे | पुरे उत्सव में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हरषद मूलजी भाई मेहता,उपाध्यक्ष श्री दुर्गाशंकर दामोदर प्रसाद मेहता,सचिव श्री कीर्ती रतिलाल शाह,सह सचिव श्री तरुण प्रेमचंद अंबानी, कोषाध्यक्ष श्री भरत दामोदरदास संघवी एवं ट्रस्टीगण श्री कमल कृष्णदासजी अढिया,श्री करण राजेन्द्र मोदी,श्री विपिन मणीलाल मिराणी, श्री राजेश मणीलाल मिराणी,श्री अरुण मणीलाल मिराणी,श्री बिपिन तुलसीदास दोशी,श्री शरद वृजलाल मोदी,श्री प्रकाश मूलचंद शर्मा, श्री नितिन अमृतलाल चितालिया ,श्री खुशाल बाबूलाल मेहता,श्री राजेन्द्र शांतिलाल संघवी,श्री पंकज मन्नूभाई मेहता,श्री प्रदीप मणीलाल मिराणी श्री देवेन्द्र कालीदास शर्मा श्री मधुसुदन मुरलीधर केला श्रीमती मंगला नरेन्द्र संघवी गं. स्व. दीनागौरी जीतेन्द्र मोदी, गं. स्व. रश्मिबेन प्रताप पारेख,श्री कमलेश भोगीलाल मोदी,श्री चंद्रेश नरेन्द्र संघवी,श्री विनय जगदीशचंद्र जैन,श्री अशोक चांदमल नाहर,श्री मनीष पुरुषोत्तमदास मित्तल सहित समाज के महिलाये एवं पुरषों ने हिस्सा लिया |
,रायपुर रोड ,धमतरी (छ.ग)
श्री के मनोरथ के दर्शन (शयन में) सांय 6:30 बजे
नोट : गोस्वामी 108 श्री द्वारकेशलालजी महाराजश्री का मुकाम धमतरी में नितिन चितालिया के निवाश में रहेगा
कार्यक्रम : ब्रहासम्बधन जिन वैष्णव को लेना है वो 22 तारीख को उपवास करके रखना है और दिनांक 23 तारीख को ब्रहासम्बधन राजभोग के समय हवेली में होगा |
स्वागतोत्सुक –
श्री गोवर्धननाथजी हवेली मंदिर ट्रस्ट, धमतरी का जय श्री कृष्ण