श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने ली गई शांति समिति की बैठक

201

धमतरी | पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफ्फुल कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 28अगस्कोत  थाना सिटी कोतवाली धमतरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर के श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित कर शांति समिति की बैठक आहूत की गई । उक्त बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उपस्थित नागरिकों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार शांतिपूर्वक, सौहाद्रमय वातावरण में मनाए जाने एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने आवश्यक समझाईश दिया गया, साथ ही असामाजिक तत्वों की जानकारी देकर सहयोग करने,एवं कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करने अपील भी की गई ।

मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्य) श्री अरुण कुमार जोशी, तहसीलदार श्री पवन ठाकुर, सिटी कोतवाली उपनिरीक्षक श्री रमेश साहू, उपनिरीक्षक सुखेन नायक पुलिस कार्यालय से सउनि प्रेम प्रकाश उपाध्याय एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।