
ग्राम श्यामतराई में आयोजित श्रीरामचरित मानस महोत्सव के समापन दिवस पर संध्या महाआरती में शामिल हुई पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू।
धमतरी | ग्राम श्यामतराई धमतरी में त्रिदिवसीय संगीतमय मानस गान महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू समापन दिवस पर संध्याकालीन महाआरती में शामिल हुई एवं समस्त ग्रामवासियों को आयोजन के लिए बधाई दिए। श्रीराम चरित मानस कथा में प्रदेश के ख्याति प्राप्त मंडलियों के द्वारा भगवान श्री राम की कथा का गुणगान किए, जिसका श्रीराम भक्तों ने मंत्र मुक्त होकर श्रवण किए, अतिथि उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि प्रभु श्रीराम हम सबके आदर्श है उनके जीवन चरित्र को आत्मसात कर अपने जीवन को कृतार्थ करे, जो ध्यान से आराध्य प्रभु श्रीराम की कथा सुनते हैं वहीं प्रभु की प्रति श्रद्धा स्वरूप है।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि प्रभु की भक्ति में वह शक्ति होती है जिसे हमारा मानव जीवन उद्धार की ओर अग्रसर होता है, मोक्ष की प्राप्ति के लिए लोग इधर-उधर भटकते हैं जबकि धार्मिक आयोजनों में श्रीराम कथा रसपान प्रभु की भक्ति में लीन होकर सुनने मात्र से हमारा जीवन मोक्ष प्राप्ति कर सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, धनेश्वरी साहू, उमेश चंद्र साहू, श्यामलाल पाले, मिलु राम साहू, बसंत सोरी, सोमनाथ साहू, अनूप गुरुपंच, दीनदयाल साहू, मिलाप मेश्राम, सूर्यकांत साहू, खेमलाल साहू, भोला महमल्ला, शत्रुघ्न साहू, डोमेश्वर हिरवानी, अशोक जेठुमल, लक्ष्मीकांत साहू, आत्माराम साहू, निरंजन साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।