श्याम धणी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : मूर्तियों का छठवें दिन धूपाधिवास व वस्त्राधिवास किया गया

138

श्याम धणी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिष्ठित होने वाली मूर्तियों का छठवें दिन धूपाधिवास व वस्त्राधिवास किया गया, जजमान परिवार नरेंद्र खंडेलवाल ,नानकचंद अग्रवाल, आकाश अग्रवाल , निरंजन अग्रवाल ,राजेश शर्मा थे |

हारे के सहारे बाबा श्याम को रिझाया भजन ने भक्तो को श्याम बाबा कि भक्ति में लीन कर दिया और ऐसा  समा बंधा की श्रद्धालु झूम उठे |

धमतरी | सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक पूरे विधि विधान के साथ अभिषेक पूजा-अर्चना हुई, धूप और वस्त्रों से अभिषेक किया गया ।

आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी वह उनकी पुत्री सुश्री शीघ्रता द्वारा 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक गोवर्धन पूजा, बाल लीला प्रसंग सुनाया और बताया कान्हा की नगरी मथुरा में स्थित गोवर्धन पर्वत एक समय में दुनिया का सबसे बड़ा पर्वत था और कहा जाता है कि यह इतना बड़ा था कि सूर्य को भी ढ़क लेता था, इस पर्वत को भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में अपनी एक उंगली में उठाकर इंद्र के प्रकोप से बृज के लोगों को की मदद की थी ,गोवर्धन पर्वत को गिरिराज पर्वत भी कहा जाता है|

रात्रि 8:00 बजे कोलकाता से पधारे श्री तुषार चौधरी ने अपने सुमधुर भजनों के द्वारा हारे के सहारे बाबा श्याम को रिझाया, और ऐसी समा बांधी की श्रद्धालुगण झूम उठे |

श्री श्याम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्याम अग्रवाल कहा कि शीश के दानी महाबलवानी खाटू वाले श्याम की महिमा अपरंपार है,जो भी उसकी शरण में जाता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है।

श्री श्याम मंदिर चैरिटेबल के सचिव सुरेश गोयल ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरा धमतरी शहर अत्यंत ही उत्साहित है और बहुत ही बढ़ चढ़कर सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं  पूरे धमतरी में बाबा की भक्ति की लहर आ गई है |

श्याम अग्रवाल,रामचरण अग्रवाल ,नानक चंद अग्रवाल, अजय गोयल ,बजरंग अग्रवाल ,राजेश शर्मा, जिग्नेश ठक्कर ,मनसुख अग्रवाल, विमल अग्रवाल ,आकाश अग्रवाल, घनश्याम गोयल, शरद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल ,हर्षद मेहता ,दयाराम अग्रवाल, रतन लाल अग्रवाल, निर्मल गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल ,सनी अग्रवाल ,राजा अग्रवाल, राहुल दीवान,अमन अग्रवाल ,महिलाओं में ममता अग्रवाल , पायल गोयल, संतोष अग्रवाल, सुशीला गोयल ,ललिता अग्रवाल ,आशा श्रुति ,आशा खंडेलवाल ,ललिता अग्रवाल, स्वर्ण लता गोयल ,सरिता लांट, वर्षा खंडेलवाल, प्रीति गुप्ता, दिव्या अग्रवाल आदि के साथ बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे |