
यदि कुछ अच्छा हुआ तो वह जनमानस का, और ना हुआ तो मेरा यह बात अपने जनप्रतिनिधि का सुन भावविभोर हुवे नागरिक
सार्वजनिक जीवन में अजय चंद्राकर युवाओं के है रोल मॉडल -:विजय मोटवानी
समाज के अंतिम पंक्ति मे रहने वाले शोषित ,पीड़ित,असहाय, निम्न वर्ग के हित व शुभचिंतक के रूप में प्रारंभ होता है श्री चंद्राकर का चिंतन-:चेतन साहू
धमतरी | पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 1998 में मध्य प्रदेश विधानसभा के विधायक के रूप में निर्वाचित होने के पश्चात छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम निर्वाचन में कुरूद विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए रमन सिंह की अगुवाई वाले प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में विकास को जो नई ऊंचाई दी वह उन्हें सिर्फ राज्य नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर में प्रतिस्थापित करते हुए धमतरी जिले की एक कुशल संगठक एवं विकासपरक पहचान अपने शौर्य ,साहस तथा सामर्थ के बल पर बन गये वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा सदन के पटल पर पूरी प्रमाणिकता, मुखरता ,ओजस्विता के साथ जनहित की आवाज को बुलंद करने के कारण उत्कृष्ट विधायक के रूप में मनोनीत होकर सबसे अलग पहचान मिली है अपने विकास के पर्याय जनप्रतिनिधि के सम्मान हेतु कुरूद नगर में नागरिक अभिनंदन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में कुरूद के सभी मंडल ,भखारा ,सिर्री,कुरुद नगर,मेघा के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं एवं जिले भर के मोर्चा कार्यकर्ताओं तथा युवाओं ने उनका अभिनंदन करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया साथ ही जब अपने संबोधन में श्री चंद्राकर द्वारा यहां कहा गया कि कुरूद के बाद जिला व राज्य में यदि उन्होंने कुछ अच्छा किया है |
उसका पूरा पूरा श्रेय आम जनमानस को जाता है और यदि कोई बात नहीं हो पाई या उनसे कोई गलती हुई हो वह विशेष फैंसी करते हैं और आने वाले समय में उसे पूरा करने का प्रयास पूरे दिल से करने की बात उन्होंने कही तो आम जनता भाव विभोर हो गया ।इस अवसर पर जिले की युवाओं की ओर से जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में यदि युवा वर्ग अपनी उर्जा व शक्ति को सेवा के क्षेत्र में लगाते हुए कार्य करने की चेष्टा रखता है तो उसे मार्गदर्शक के रुप में एक दिशा प्रदान करने के लिए अजय चंद्राकर रोल मॉडल के रूप में संपूर्ण व्यक्तित्व है जो स्वयं अपने पुरुषार्थ के दम पर समाज को बता दिया कि कार्य करने की जुनून, जज्बा और इच्छाशक्ति हो तो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए कोई नहीं रोक सकता वही मोर्चा के जिला महामंत्री चेतन साहू एवं अविनाश दुबे ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के शुभचिंतक व हितसंवर्धित करने वाले चिंतक एवं संवेदनशील व्यक्तित्व है श्री चंद्राकर। श्री मोटवानी के साथ विधायक अजय चंद्राकर का स्वागत कर सम्मान करने वालों में निखिल साहू प्रदेश कार्यसमिती सदस्य सरपंच रिंकू सेन नामदेव युवा मोर्चा जिला कार्यसमिती सदस्य सुनील निर्मलकर संत कोठारी मनीष शर्मा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नगरी राजेश गोसाई शहर अध्यक्ष राजा पवार प्रचार प्रसार प्रमुख गज्जु शर्मा शामिल है।