शेड निर्माण के लिए महापौर ने किया स्थल निरीक्षण, प्राक्कलन तैयार करने अधिकारियों को दिए निर्देश

246

धमतरी | हटकेशर वार्ड के तुलसी चौक, सोरिद पुलिया एवं जालमपुर सुलभ शौचालय के पास पौनी पसारी योजना के अंतर्गत शेड निर्माण के लिए महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह एवं आयुक्त आशीष टिकरिहा ने स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार करने अधिकारियों को निर्देश दिए| इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, उप अभियंता भूपेंद्र दिली, सतीशचंद्र त्रिपाठी उपस्थित थे|