
धमतरी | दोनों आरोपियों से 94 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम सहित 12290/- रूपये किया गया जप्त थाना सिटी कोतवाली में दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर एवं प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल शुष्क दिवस (26 जनवरी 2026)के दिन थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि महात्मा गांधी वार्ड एवं विंध्यवासिनी वार्ड क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि उपरांत तत्काल थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई, जिसमें दो आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक वैधानिक कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पहली कार्यवाही
स्थान: नयापारा, महात्मा गांधी वार्ड, धमतरी आरोपी हेमंत यादव उर्फ मंगलू द्वारा अपने निवास स्थान पर बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पाया गया।
जप्त सामग्री : देशी प्लेन शराब – 13 नग देशी मसाला शराब – 19 नग कुल शराब – 32 नग कीमत – 2,940/-रूपये बिक्री रकम – 300/-रूपये कुल जुमला कीमत – 3,240/-रूपये आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी का विवरण: हेमंत यादव उर्फ मंगलू पिता – स्व. प्रकाश यादव उम्र – 32 वर्ष निवासी – नयापारा, महात्मा गांधी वार्ड, धमतरी थाना – सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.)
दूसरी कार्यवाही
स्थान: विंध्यवासिनी वार्ड, गड्ढा पारा, पानी टंकी के पास, धमतरी आरोपी चंद्रकांत साहू उर्फ चंदू द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पाया गया। जप्त सामग्री : देशी प्लेन शराब – 30 नग देशी मसाला शराब – 32 नग कुल शराब – 62 नग कीमत – 7,800/-रूपये बिक्री रकम – 1,250/-रूपये कुल जुमला कीमत – 9,050/-रूपये आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपी का विवरण: चंद्रकांत साहू उर्फ चंदू पिता – कैलाश साहू उम्र – 30 वर्ष निवासी – विंध्यवासिनी वार्ड, गड्ढा पारा, पानी टंकी के पास, धमतरी थाना – सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.) धमतरी पुलिस अवैध शराब,नशा कारोबार एवं गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध लगातार कर रही है वैधानिक कार्यवाही। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले भर में निरंतर सघन चेकिंग, गश्त एवं सूचना तंत्र के माध्यम से कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।






