
धमतरी | नगर के सर्वाधिक प्राचीन मंदिरों में से एक ग्राम देवी जगत जननी माता शीतला मंदिर महिमासागर वार्ड के पुनर्निर्माण का कार्य जोरों पर है । नवरात्र पर मनोकामना जोत प्रज्जवलन हेतु 22.03.2023 को दोपहर 3.00 बजे तक बुकिंग कराया जा सकता हैं ।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निर्माण कार्य किया जा रहा है इस पुनीत कार्य में जन सहयोग अपेक्षित है । मंदिर परिसर में सुबह 8:00 से रात्रि 8:00 बजे तक जोत बुकिंग करवाया जा सकता है । इसके अलावा पार्थ मेडिकल स्टोर बमलाई मंदिर के सामने, सीमा बुक डिपो, बैगा टी स्टॉल गोल बाजार में बुकिंग करवाया जा सकता है । मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीजनक महाराज जी द्वारा बताया गया की मंदिर प्रांगण में धमतरी नगर की एकमात्र बावडी है जिसके बारे में यह विश्वास है की चेचक एवं सिंदरी माता से पीड़ित व्यक्ति को इसके जल से स्नान कराने से तुरंत राहत मिलती है प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को माता के बार के दिन पूजा अर्चना कर दही, कच्चा चना दाल, नीम पत्ती आदि माता को अर्पित जल्द करने से विभिन्न रोगों का खात्मा होता है । नवरात्र पर्व उत्सव के साथ मनाने के लिए धीवर समाज द्वारा पूरे 9 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है साथ ही धार्मिक यात्रा का भी आयोजन किया गया है ।