
धमतरी । धीवर समाज की ओर से शीतला माता मंदिर में नवरात्र महोत्सव की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, संरक्षक परमेश्वर फूटान ने बताया कि 22 मार्च को ज्योति कलश स्थापना होगी। 23 मार्च को सुबह 7 बजे समाज की ओर से धार्मिक तीर्थयात्रा का आयोजन होगा।

जिसमें चंडी माई मंदिर घुंचापाली, खल्लारी माईं और कौशिल्या माता मंदिर देवी दर्शन के लिए जाएंगे। 24 को बच्चों का ड्राइंग एवं क्राफ्ट स्पर्धा, 25 को रंगोली स्पर्धा, 26 को पंचमी पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात में भजन-कीर्तन होगा। 27 को बच्चों और महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम के बाद रात में भजन गायक देव फुटान व साथियों की ओर से श्याम भजन मंडली का कार्यक्रम होगा। 28 को बच्चों का फैंसी डे्रस एवं धार्मिक गीतों पर नृत्य व पुरस्कार वितरण होगा। 29 मार्च को शाम 7 से 9 बजे तक हवन पूर्णाहूति, नौकन्या भोज के साथ महाप्रसादी वितरण होगा।






