शीतला मंदिर में जलेगी ज्योत

588

धमतरी। नगर की ग्राम्य देवी शीतला मंदिर महिमा सागर वार्ड में प्रति वर्षानुसार इस क्वांर नवरात्र में भी मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी जिसके लिए पंजीयन आरंभ है। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी जनक महाराज ने माता की महिमा बताते हुए कहा कि प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को माता के चरणों में नीम पत्ती, भीगा हुआ चनादाल,कच्ची हल्दी, दही एवं जल अर्पित कर बावड़ी के जल से पीड़ित को स्नान करवाने से चेचक, सेंदरी माता, गलवा माता एवं अन्य चर्म रोगों से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होता है। धमतरी की एकमात्र प्राचीन बावड़ी को सुंदर ढंग से सहेजकर रखा गया है। मंदिर में मां दुर्गा के नौ रूपों का दर्शन किया जा सकता है ।