
धमतरी | जिले में बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ आज जिला अस्पताल धमतरी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू एवं महापौर रामू रोहरा ने बच्चों को विटामिन “ए” की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एल. कौशिक ने बताया कि यह अभियान 29 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक जिलेभर में संचालित होगा। जिले में लगभग 75 हजार 882 बच्चे विटामिन “ए” के हितग्राही तथा 80 हजार 345 बच्चे आयरन फोलिक एसिड सिरप के हितग्राही हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों के सहयोग से सेवाएं प्रदाय की जाएंगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों से अपील की कि वे पांच वर्ष तक के बच्चों को निकटतम शिशु संरक्षण बूथ तक अवश्य लेकर जाएं।
इस अवसर पर महेन्द्र पंडित, महेन्द्र खंडेलवाल, लीलू यादव, पार्षद अभय देवांगन, चन्द्रभान साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे.पी. दीवान ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह अभियान कुल 10 सत्रों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित होगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रतौंधी, बिटॉट स्पॉट, मोतियाबिंद तथा खून की कमी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम करना है। शिशु संरक्षण माह के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन “ए” सिरप प्रत्येक 6 माह के अंतराल में पिलाया जाएगा। साथ ही आयरन फोलिक एसिड सिरप का वितरण, बच्चों का वजन कर पोषण स्थिति का आकलन, अभिभावकों को संतुलित आहार संबंधी जानकारी तथा अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन ने जनसामान्य से आह्वान किया है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर बच्चों के स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।