
धमतरी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के तत्वावधान में शिव दर्शन आध्यात्मिक मेले के चौथे दिन डॉक्टर्स,इंजिनियर्स एवम् वकीलों के लिए सेमिनार रखा गया | जिसमे मुख्य अतिथिगण के रूप में उपस्थित थे माननीय भ्राता गोपाल शर्माजी वरिष्ठ अधिवक्ता , माननीय भ्राता सी.के. वाही जी सेवानिव्रत्त इंजिनियर , माननीय भ्राता एन के पांडे जी सेवानिव्रत्त इंजिनियर , माननीया बहन डॉक्टर आभा हिशिकर जी , माननीया बहन पार्वती वाधवानी जी ,अध्यक्ष बार
एसोसिएशन धमतरी, माननीय भ्राता अधिवक्ता भीखम सिन्हा जी सचिव बार एसोसिएशन , माननीय भ्राता विपिन पवार जी अधिवक्ता , माननीय भ्राता डॉक्टर टी.आर.वर्माजी ,आदरणीया सरिता दीदीजी, कामिनी कौशिक |
सभी अतिथियों ने मेले की बहुत प्रशंसा की एवम सफलता की लिये शुभ कामनाए दी | ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी ने अपने दिव्य उदबोधन में कहा डॉक्टर्स ,वकील एवम इंजिनियर्स ये तीनों ही वर्ग समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है | इसमे यदि अध्यात्म को शामिल किया जाये तो स्वर्णिम भारत की परिकल्पना बहुत जल्दी साकार हो सकती है | आजादी के 75 वर्षो का बहुत ही गौरवपूर्ण इतिहास है | अब हमें अध्यात्म का सहारा लेकर स्वर्णिम भारत की और आगे बढ़ना है |
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य डॉक्टर्स ,वकिल एवम इंजिनियर्स उपस्थित थे | डॉक्टर श्रुति वासानी डेंटिस्ट का सभा में केक कटिंग कर बर्थडे मनाया गया ,अपने अनुभव में उन्होंने कहा जब से मै धमतरी में आयी हू मै विगत 3 वर्षो से बाबा के घर से जुडी हूँ |यहाँ मुझे बहुत प्यार मिला है | हर साल मै बाबा के घर में बिर्थ डे मनाती हूँ और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करती हूँ |
कार्यक्रम के अंत में सभी को सौगात स्वरुप शिव आमन्त्रण पात्रिका एवम तुलसी का पौधा भेट किया गया | तत्पश्चात 40 फीट शिवलिंग के सामने 75 दीप प्रज्वलित कर मेले का अवलोकन किया |
यह मेला रविवार दिनांक 6 मार्च तक संध्या 5 से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा | 6 मार्च को विशेष रूप से महिलाओ के लिए संध्या 5.30 बजे से सेमिनार रखा गया है |रात्रि 7 से 9 बजे तक मेला मैदान में निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर रखा गया है जिसका सभी शहरवासी निशुल्क लाभ ले सकते है |