Home Latest शिक्षा सचिव से केवियट लगाकर प्राचार्य पदोन्नति

शिक्षा सचिव से केवियट लगाकर प्राचार्य पदोन्नति

मेडिकल आबंटन, सेवा पुस्तिका में अवकाश और अन्य अंकन लंबित पर चर्चा।

धमतरी | छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला की छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा सचिव ,माननीय सिदार्थ कोमल परदेसी से मंत्रालय में मुलाकात हुई। महासंग के प्रांतीय संयोजक ने विगत नौ वर्षो से प्राचार्य , उप संचालक,एवं व्याख्याता पद की लंबित पदोन्नति पर समय बद्ध कार्यक्रम घोषित करने की मांग किया श्री शुक्ला ने कहा की उक्त पदों की पदोन्नति को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय की कार्यवाही बहुत धीमी एवं विसंगतिपूर्ण है।

चल रही प्रक्रिया से माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा बजट सत्र में छः माह में पदोन्नति करने की गई घोषणा अधूरी रह जायेगी ।अतः निश्चित समय सीमा निर्धारित कर पदोन्नति की कार्यवाही की जाय ,साथ ही पदोन्नति को कुछ शिक्षक बेवजह कानूनी तौर पर उलझाए रखने के लिए हाई कोर्ट में याचिका लगा कर स्थगन जारी कर लेते हैं अतः शासन की ओर से तत्काल केविएट लगाया जाय जैसा की स्कूल शिक्षा सचिव श्री नन्द कुमार के समय किया जाता था । मुलाकात की अन्य प्रमुख बिंदु में प्रधान पाठक मिडिल स्कूल के प्राचार्य पद में पदोन्नति में , पूर्व से पदोन्नत व्याख्याता के नाम ,प्रधान पाठक की वरिष्ठता सूची से पृथक रखने, मिडिल प्रधान पाठकों की वरिष्ठता सूची अलग से निर्धारित कर प्राचार्य पर शीघ्र पदोन्नति देने , शिक्षक और उनके परिवार के जिलों से संचालनालय और शासन को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजे गए मेडिकल आबंटन जैसे संवेदनशील मामलों में शीघ्रता दिखाते हुए जिलों के लिए मेडिकल आवंटन तत्काल दिया जाए। *शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश के स्थान पर लिपिक और अन्य कर्मचारियों की तरह 30 दिनों का *अर्जित अवकाश का लाभ दिया जाए , क्योंकि प्रदेश केअन्य लिपिक और कर्मचारियों को भी 01 वर्ष में 30 दिनों के अर्जित अवकाश सहित प्रति सप्ताह शनिवार के 52 दिनों का अतिरिक्तअवकाश प्राप्त होता है,, *शिक्षकों को भी अन्य कर्मचारियों की तरह 30 दिनों का अर्जित अवकाश तथा शनिवार अवकाश केबदले अर्जित अवकाश देने तथा ग्रीष्म को समाप्त करने की मांगे भी रखी गई। *शिक्षा सचिव और संचालक शिक्षा के समक्ष, महासंघ के प्रतिनिधिमंडल मंडल की विभिन्न बिंदुओं पदोन्नति,क्रमोन्नति, अवकाशलेखा, सहित अन्य आवश्यक इंद्राज सभी शिक्षकों / के डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका , जीपीएफ*पासबुक में शिविर लगाकर प्रत्येक ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में उनके अंकन पूर्ण कराने पर भी चर्चा हुई, शिक्षा सचिव परदेशी साहब ने कर्मचारी अधिकारी महासंघ के सभी मांगो का समर्थन करते हुए प्रतिनिधि मंडल को शिक्षकों के उपरोक्त कार्य कराने हेतु तत्काल कार्यवाही करने को कहा है शिक्षा सचिव परदेशी,,से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक ,अनिल शुक्ला , प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी, ओपी शर्मा, *धमतरी जिला के कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा, मनहरण भास्कर, संजय नारंग, वासुदेव भोई, हेमंत ठाकुर प्रकाश पवार, अभनपुर, रायपुर,बस्तर , सरगुजा,दुर्ग भिलाई जिला के विभिन्न शिक्षक प्रतिनिधि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version