धमतरी,| शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार और शिक्षक सम्मान समारोह पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन आज स्थानीय सिन्हा समाज भवन में किया गया। इसमें प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विपिन देशमुख ने शिक्षकों के प्रयासों को सराहा और उनका मार्गदर्शन भी किया। साथ ही प्रदर्शनी में शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियांे को साझा भी की गई। अंत में टीएनएम को प्रस्तुत करने वाले सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर किए गए प्रयासों को सराहा गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने हिस्सा लिया।