शिक्षा का अलख जगाने के साथ-साथ फैलाया सेवा का उजियारा

186

शिक्षिका के मार्गदर्शन में ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी मनवा  रहे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा
भोथली को दिलाई स्काउट ग्राम के रूप में पहचान

धमतरी| शिक्षा दान महादान होता है, शिक्षा ही बच्चों के भविष्य का निर्माण करती है कुछ ऐसे ही विचार रखने वाली श्रीमती मंजूषा साहू जो कि धमतरी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के गणित विषय की व्याख्याता है वे विद्यार्थियों, विद्यालय व समाज के विकास हेतु निरंतर कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं ।गणित विषय को रुचिकर बनाने हेतु एवं गणित के डर को दूर करने हेतु विद्यालय में गणित परिषद का गठन प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसके माध्यम से सेमिनार, क्विज़ विभिन्न प्रतियोगिता एवं गणित दिवस का आयोजन किया जाता है ।प्रतिवर्ष “गणित की नई उड़ान” नामक पत्रिका का प्रकाशन गणित परिषद के द्वारा किया जाता है ।जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा स्वरचित एवं संकलित गणित से संबंधित गीत ,कविता, पहेली ,सूत्र समीकरण ,गणितज्ञों की जीवनी व गणित के क्षेत्र में होने वाले नए खोज का समावेश किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं गणित में रुचि बढ़ती है। जिसका परिणाम है कि लगातार 6 वर्षों से बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10वीं एवं 12वीं गणित शत-प्रतिशत आ रहा है ।


विद्यालय में आवश्यक भौतिक सुविधाओं की पूर्ति हेतु जन सहयोग एवं दानदाताओं से संपर्क कर सामग्री एवं धन प्राप्त कर विद्यालय एवं विद्यार्थी विकास हेतु सरस्वती माता की मुर्ति , माइक सेट, कंप्यूटर, प्रिंटर, विद्युत घंटी ,अलमारी, दरी मेट ,वाटर प्यूरीफायर ड्रम मग्गा गिलास आदि सुविधाओं को जन सहयोग से जुटाया।

अपने विद्यालय में स्काउट गाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस का भी सफल क्रियान्वयन मंजूषा साहू के द्वारा किया जा रहा है। इनके मार्गदर्शन में विद्यालय के स्काउट गाइड विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय, जिला एवं विकास खंड स्तरीय आपदा प्रबंधन ,व्यक्तित्व निर्माण, पर्वतारोहण एवं सेवा शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं। इसी का परिणाम है कि 73 स्काउट व गाइड को राज्यपाल पुरस्कार व 2 स्काउट गाइड को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। व 63 रा से यो स्वयं सेवकों को ए प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुका है। निरंतर स्काउट गाइड व ,रा से यो स्वयं सेवकों के माध्यम से सेवा कार्य जैसे वृक्षारोपण,पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त भारत, रक्तदान शिविर ,स्वास्थ्य शिविर, विभिन्न जागरूकता रैली का आयोजन कर समाज सेवा में योगदान दे रही हैं। साथ ही जिला संगठन आयुक्त गाइड का अतिरिक्त दायित्व निर्वहन करते हुए जिला स्काउट गाइड के विकास में योगदान दे रही हैं ।


छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पढ़ई तुहर दुवार के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एस सी ई आर टी के द्वारा इन्हें राज्य अप्रूवर गणित के रूप में जिम्मेदारी दी गई। पोर्टल में डाले गए शिक्षण सामग्री को अप्रूव कर पोर्टल में अपलोड किया गया। ऑनलाइन पोर्टल में राज्य के छात्र छात्राओं का शंका समाधान किया गया व गणित से संबंधित स्व निर्मित वीडियो भी पोर्टल में अपलोड किए गए । लॉकडाउन एवं कोरोना काल छात्र-छात्राओं से सतत संपर्क में रहकर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ाई जारी रखी इनके द्वारा पी ई टी,जेईई, नीट, पी ए टी,पी पी एच टी, प्रयास आवासीय विद्यालय भर्ती चयन हेतु विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रही हैं। जिससे छात्रों का चयन विभिन्न महाविद्यालय, कोर्स एवं विद्यालय में हो रहा है ।कोरोना काल में पढ़ाई निरंतर जारी रखने हेतु ऑनलाइन कक्षा एवं मोहल्ले क्लास का संचालन करती रही ।
इनके द्वारा लिखी गई कविता और लेखों का प्रकाशन समय-समय पर विभिन्न समाचार पत्रों में होता है ।जिसमें सबसे प्रमुख कविता छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना पढई तुहर दुवार पर आधारित कविता “सपना करे साकार पढई तुहर दुवार ” रहा ।इनके द्वारा कक्षा 12 वीं गणित के धमतरी जिला हेतु प्रादर्श प्रश्न पत्र का निर्माण भी किया गया।

सतत रूप से महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण तथा किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य हेतु कार्य कर रही हैं ।विभिन्न जागरूकता रैली एवं सुपोषण चौपाल का आयोजन कर गर्भवती माता तथा कुपोषित बच्चों को पोषण सामग्री जैसे फल बिस्किट बड़ी मूंगफली गुड़ आदि का वितरण कर ग्राम पिपरछेड़ी एवं भोथली के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण एवं स्वास्थ्य बढ़ाने हेतु कार्य किया जा रहा है ।
इनके मार्गदर्शन में पांच इंस्पायर मॉडल राज्य स्तर पर व इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत मुकेश कुमार का मॉडल सोलर ट्राइसिकल राज्य व राष्ट्रीय स्तर नई दिल्ली में पुरस्कृत हुआ ।एवं जिला स्तरीय विज्ञान गणित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ऋषभ सिन्हा ने विद्यालय को गौरवान्वित किया ।बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली गणित की छात्रा कुमारी डिलेश को मेघा छात्रवृति ₹10000 इंडियन ऑयल के द्वारा प्रदान किए गए।
कोरोना महामारी से बचाव हेतु सतत ग्रामीणों में जन जागरूकता मास्क वितरण सैनिटाइजर का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धुलाई एवं दीवार लेखन कर एवं टीकाकरण हेतु जन जागरूकता किया गया।
प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके के मार्गदर्शन एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से निरंतर विद्यालय, विद्यार्थी एवं सेवा कार्य में योगदान प्रदान कर रही है ।इनके शैक्षिक नवाचार, सामाजिक सेवा और छात्र छात्राओं के विकास के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य ,के लिए प्रभारी मंत्री डॉ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव एवं कलेक्टर के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 2020 में सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विभिन्न संस्थाएं जैसे लायनेस क्लब, फोर्थ स्क्रीन, नेशनल क्रिएटिव टीचर्स फोरम एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा भी सम्मानित किया गया। तथा सत्र 2016 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। राज्य स्तर पर सामग्री अप्रुव करने एवं ऑनलाइन शिक्षण हेतु शिक्षा सचिव द्वारा सम्मानित किया गया।