मगरलोड। 5 सितंबर को डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन पर संकुल केंद्र मोहदी में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें सेवानिवृत्त प्रधानपाठक चैनसिंह साहू, दयाराम साहू, श्यामलाल साहू , एनआर यादव, गोवर्धन पटेल, गजेंद्र पुरी गोस्वामी, बिहारी राम का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैन सिंह साहू सेवानिवृत्त प्रधानपाठक थे ।अध्यक्षता एके ध्रुव प्राचार्य शाउमावि मोहदी ने की ।
सभी अतिथियों ने गुरु और शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया। संकुल केंद्र मोहदी के अंतर्गत उपस्थित सभी शिक्षकों का सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर डीआर साहू, दयालुराम साहू ,इंद्रजीत बागड़े, भाऊराम, बृजलाल अग्रवंशी , दाउलाल साहू, संकुल समन्वयक रूपेश शर्मा , ऋषि पटेल शिवकुमार साहू, भूषण साहू ,जवाहर कवर ,रूपचंद साहू, भोलाराम सिन्हा ,रविकांत पुरी ,कोमल साहू ,जीवराखन साहू,संतोषी साहू सुभाष साहू दीपा यादव , महेश्वरी सिन्हा, पदमणी साहू, बसंती सिन्हा, मोहन साहू, रूपेश निषाद ,प्रकाश निषाद, घनश्याम , घनश्याम सेन , महेश्वर साहू आदि सभी शिक्षक उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन दुष्यंत साहू ने किया।