
ग्राम अंगारा में पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने चलाया गांव चलो बस्ती चलो अभियान, सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की
धमतरी | गांव चलो बस्ती चलो अभियान एक सामाजिक जागरुकता और विकास पर केंद्रित पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास लाना है यह अभियान मुख्य रूप से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचने का एक मुहिम है। इसी के अंतर्गत कार्यक्रम प्रभारी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम अंगारा में गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत शासन की योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को दिए श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने शासन की योजनाओं कि जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी पिछड़े क्षेत्र का विकास करना, स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता रोजगार की सुविधा पहुंचाना, स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाना, युवा वर्ग को ग्रामीण विकास से जोड़ना, बस्तियों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण देना साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने का प्रयास करने के लिए गांव चलो बस्ती चलो अभियान का मुख्य उद्देश्य है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि यह अभियान सिर्फ सरकार या किसी संस्था की जिम्मेदारी नहीं है यह हम सब की जिम्मेदारी है अगर हम सब मिलकर एक गांव को भी आत्मनिर्भर बना दें तो यह देश के लिए बहुत बड़ी सेवा होगी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़कर केंद्र व राज्य सरकार के शासन की योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचा कर अपना योगदान दे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक भगत यादव, पूरी पूर्व सरपंच चिरौंजी साहू, पूर्व सरपंच ओमलता साहू, उपसरपंच खुमान साहू, कार्यक्रम सहसंयोजक भीमसेन साहू, जनकलाल साहू, विवेकदास साहू, कोमल साहू, ताराचंद साहू, रामभरोसा साहू, पुनेश्वर साहू, राजेंद्र यादव, आत्मा साहू, गिरधर साहू, सुरेंद्र साहू, असंग साहू, श्रीमती केकती भाई, डिगेश्वरी साहू, सोनसीर साहू, अमृत साहू, संतोषी यादव, रमशीला बाई, गीता बाई, पीलिया बाई यादव, तुमेश्वरी यादव, ऐना बाई, संगीता ध्रुव सहित अन्य उपस्थित रहे।