शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय में दिया जा रहा निःशुल्क आवासीय शिक्षण लाभ

9

धमतरी | शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में कक्षा पहली से दसवीं तक श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षण का लाभ दिया जा रहा है। संस्था की अधीक्षक ने बताया कि 6 साल से 14 साल तक की श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं का कक्षा पहली से आठवीं तक प्रवेश प्रारंभ है।
विद्यालय में प्रवेश के लिए नगरनिगम या चिकित्सा विभाग द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 10 पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक और राशन कार्ड की छायाप्रति तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी विशिष्ट पहचान पत्र, जिला चिकित्सालय द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र, ब्लड ग्रुप की छायाप्रति एवं पहचान का निशान आवेदन के साथ जमा करना होगा। यह भी बताया गया कि यदि पहले से अध्ययनरत है, तो स्थानांतरण प्रमाण पत्र, जिले के बाहर के टीसी में जिला शिक्षा का प्रतिहस्ताक्षर आवश्यक है और पिछली कक्षा का अंकसूची की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो.नं. 78695-82318, 62660-85335 और 89629-30574 पर सम्पर्क किया जा सकता है।