शासकीय योजनाओं का मैदानी स्तर पर सही तरीके से क्रियान्वयन करने सांसद चुन्नीलाल साहू ने दिए निर्देश

225

दिशा की बैठक में शासकीय योजनाओं का मैदानी स्तर पर सही तरीके से क्रियान्वयन करने सांसद  चुन्नीलाल साहू ने दिए निर्देश 
धमतरी | धमतरी ज़िले में केन्द्र शासन की 29 फ्लैगशिप स्कीम को समय सीमा पर गुणवत्तापूर्वक और पारदर्शिता से क्रियान्वित करने आज दिशा की बैठक में सांसद  चुन्नीलाल साहू ने जोर दिया। बुधवार दोपहर दो बजे से आहूत ज़िला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद ने अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। इस बैठक में बतौर उपाध्यक्ष सांसद कांकेर मोहन मंडावी भी मौजूद रहे।
आज की दिशा की बैठक में उप संचालक कृषि  जी.एस. कौशल ने बताया कि परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत नगरी के सात गांव सारंगपुरी, आमदी, सांकरा, चिंवरी रै, चिंवरी मा., खैरभर्री, बेधवापारा में कुल 50 समूह के 621 किसानों के एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र का चयन कर सुगंधित धान की खेती की जा रही है। प्रदर्शनी का यह तीसरा एवं अंतिम वर्ष है, इसके बाद यहां उत्पादित धान पूर्ण जैविक हो जाएगा और बीज निगम में इस धान की किस्म का पंजीयन कराया जाएगा। इसके बाद निगम के जरिए उक्त बीज किसानों को प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह एकीकृत वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम के तहत ज़िले में वर्ष 2021-22 में कुल स्वीकृत और प्रगतिरत 13 चेकडैम और स्टॉप डेम की समीक्षा के दौरान उक्त कार्यों की ग्रामवार सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश सांसद श्री साहू ने दिए। बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ्तार) के तहत अब तक 115 लाख के विभिन्न कार्य कराए गए, उनमें 9233 हाइब्रिड मक्का मिनीकिट, गौठान में सौ वर्मी टांके, शेलो ट्यूबवेल के लिए 150 किसानों को सब्सिडी इत्यादि के कार्य सम्मिलित हैं।


उप संचालक समाज कल्याण ने इस मौके पर बताया कि मई तक विभिन्न पेंशन योजना के तहत 70 हज़ार 649 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस पर सांसद ने निर्देशित किया कि दूरस्थ क्षेत्रों के हितग्राहियों को दिक्कत ना हो इसके लिए बैंक सखी/मित्र के ज़रिए पेंशन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बैठक में सांसद श्री साहू ने सभी घरों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पूरी लगन से काम करने पर जोर दिया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के फेस दो और तीन में प्रगतिरत कुल 19 कार्यों में फेस दो में सिंगपुर-मोहेरा- मारागांव-जबर्रा-भोभलाबाहरा मार्ग लंबाई 38 किलोमीटर में से शेष लगभग तीन किलोमीटर सड़क का काम अगले दो माह में पूरा हो जायेगा।  इस पर फेस दो और तीन के पूर्ण कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश सांसद श्री साहू ने कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को दिए।


राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका मोहबिया ने बताया कि ज़िले में कुल आठ हजार 715 स्व सहायता समूह हैं, जिसमें 97 हज़ार 280 सदस्य हैं। दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के तहत तीन हजार 895 हितग्राहियों को विभिन्न ट्रेड का प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत 134 सामुदायिक शौचालय निर्मित और 586 प्रगतिरत हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 108 गांव में एक हजार 172 व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की प्रगति की जानकारी देते हुए श्रीमती महोबिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल दो 375 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिसके लिए 8784.41 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इसमें मजदूरी में सात हजार 740 लाख और सामग्री में एक हजार 34 लाख की स्वीकृति शामिल है। इस वित्तीय वर्ष अनुमोदित लेबर बजट के अनुसार 17 हजार 496 लाख की वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध जून के लक्ष्य चार हजार 543 लाख में से 136% (अर्थात 6186.59 लाख) की उपलब्धि है। जून तक सृजित मानव दिवस 112%, 21% परिवार को सौ दिवस का रोज़गार, 163% परिवार को रोज़गार प्रदाय और प्रति परिवार औसत रोज़गार प्रदाय परिवार की संख्या 69% है। नरवा विकास प्रगति के दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 से फेस एक में 21 नरवा में 183 कार्य तीन सौ लाख के स्वीकृत किए गए, इनमें 138 कार्य पूर्ण, 15 प्रगतिरत, दो अप्रारंभ हैं। इसी तरह फेस दो में वर्ष 2020 से अब तक 18 नरवा में 396 लाख रुपए के 264 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, रूर्बन मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गई। बैठक के अंत में कलेक्टर  पी.एस. एल्मा ने सांसद द्वय को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों का ज़मीनी स्तर पर सही तरीके से पालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आम लोगों को शासन की योजनाओं का सही-सही लाभ मिल सके। इस मौके पर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के प्रतिनिधि  गौकरण साहू, पूर्व विधायक  श्रवण मरकाम, विभिन्न जनपद और नगर पंचायत अध्यक्ष तथा समिति के अन्य सदस्य सहित पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती सतोविषा समाजदार एवं ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।