शासकीय माध्यमिक शाला अधारी नवागांव के छात्राओं के मोबाईल में कराया गया अभिव्यक्ति एप डाउनलोड

108

शासकीय माध्यमिक शाला अधारी नवागांव में शक्ति टीम ने छात्र छात्राओं को दी गई गुड टच बैड टच, सायबर अपराध एवं नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी

धमतरी पुलिस द्वारा महिला अपराध रोकने लगातार चलाई जा रही है मुहिम,अभिव्यक्ति ऐप के जरिए महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी सुरक्षा

धमतरी । पुलिस अधीक्षक महोदयक श्री प्रशांत ठाकुर, के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में डीएसपी. (IUCAW.) के नेतृत्व में शक्ति टीम द्वारा लगातार महिला एवं बालिकाओं को “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज शासकीय माध्यमिक शाला अधारी नवागांव में शक्ति टीम ने छात्राओं को गुड टच बैड टच कै बारे में एवं नशे के दुष्प्रभाव एवं अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।

महिला अपराध की रोकथाम को लेकर धमतरी पुलिस कि शक्ति टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज,संस्था, शासकीय कार्यालयों में जागरूकता अभियान चला रही है।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने अभिव्यक्ति ऐप तैयार किया है. अभिव्यक्ति ऐप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी।
ऐप एसओएस फीचर या पैनिक बटन से लैस है,बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी।

अभिव्यक्ति ऐप के जरिए पुलिस के पास महिलाएं कहीं से भी शिकायत दर्ज करा सकेंगी।

शक्ति टीम ने अभिव्यक्ति ऐप इस्तेमाल करने के बारे में स्कूल, कॉलेज जाकर मौजूद छात्राओं को सतर्कता संबंधी जानकारी दे रही है।

जिसमें आज शासकीय माध्यमिक शाला अधारी नवागांव के छात्राओं को धमतरी पुलिस के शक्ति टीम ने अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।
यह ऐप छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं की जागरूकता और उनकी शिकायतों को सुनने के लिए बनाया गया है।

शक्ति टीम द्वारा बताया कि सबसे पहले प्लेस्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप डाउनलोड करना होगा।
ऐप साइन इन और मोबाइल नंबर से डाउनलोड किया जा सकता है, प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी आएगा, ओटीपी से ऐप वेरिफाई होगा।

शक्ति टीम ने शासकीय माध्यमिक शाला अधारी नवागांव के छात्राओं को जागरूक करते हुए महिलाओं के अपराध के बारे में बताया, कि किस तरह महिला अपराध होने पर अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से समाधान किया जा सके।

उक्त कार्यक्रम में अधारी नवागांव माध्यमिक शाला स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकगण एवं शक्ति टीम से मआर.केसर मंडावी,मआर.महेश्वरी सिरदार,मआर.लक्ष्मी कुर्रे,स्कूल के छात्र,छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।