
नगरी। शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को कृमि की दवाई खिलाई गई ।मौके पर पहुंचे डॉ नीरेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को कृमि के उपचार के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है।
खासकर 1 से 19 वर्ष के किशोरियों को जो सबसे कमजोर हैं। उनके लिए इस दिवस की शुरुआत स्वास्थ्य व परिवार कल्याण म़ंत्रालय द्वारा गई थी।इस दिन का मुख्य उद्देश्य आंतों की कीड़ों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बच्चों में मृदा संचारित कृमि का पूर्ण उन्मूलन प्राप्त करना है।क्रीमी के संक्रमण से बच्चों और किशोरियों में कुपोषण,खून की कमी होती है। तथा हमेशा थकावट रहती है। इसके संक्रमण से शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आ सकती है।इस दिन सभी बच्चों एवं किशोरियों को स्कुलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में निःशुल्क दवाई खिलाई जाती है।इस अवसर पर प्रधान पाठक दीप नारायण दुबे, शिक्षिका उमेश्वरी भंडारी, दिलीप कुमार साहू कमलेश कंचन उपस्थित थे।