शासकीय नत्थू जी जगताप नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक शाला में नवनिर्मित शेड का लोकार्पण समारोह सम्पन्न 

0

धमतरी । शासकीय नत्थू जी जगताप नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक शाला में शाला विकास समिति के मद से निर्मित नवनिर्मित शेड का लोकार्पण समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन माल्यार्पण से किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा उपस्थित रहे। महापौर ने कहा कि विद्यालयों का भौतिक एवं शैक्षणिक विकास विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव है। नगर निगम के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में सतत सुधार एवं सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश शर्मा, अध्यक्ष शाला विकास समिति ने की। उन्होंने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शेड के निर्माण से विद्यार्थियों को मौसम की कठिनाइयों से राहत मिलेगी और विद्यालय में गतिविधियों के संचालन में सुविधा होगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री महेन्द्र पंडित, प्राचार्या श्रीमति अन्नपूर्णा सिन्हा, चन्द्रभागा साहू, डमलेश कोसरिया, कुंदन ठाकुर, देवेन्द्र ध्रुववंशी, सहित समिति सदस्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।