
चाईल्ड लाईन,शक्ति टीम एवं मानव तस्कर सेल,सायबर की संयुक्त टीम द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक शाला रुद्री के छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा एप ’’अभिव्यक्ति’’,मानव तस्करी, सायबर फ्राड के संबंध में दिया गया जानकारी
धमतरी | महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी।
इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी।
उन्होंने बताया कि इस एप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिला-बालिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षाा एप डाउनलोड करना है।
इसमें उन्हें साइन इन करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है और कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने खुद अपना मोबाईल नंबर से महिलाओं को अवगत कराया।
टीम द्वारा आज शासकीय उच्च माध्यमिक शाला रुद्री के छात्राओं को सुरक्षा के लिए बने ‘‘अभिव्यक्ति’’ एप के बारे में जानकारी देते हुए एप के इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया।
धमतरी पुलिस की शक्ति टीम ने धमतरी के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं एवं बालिकाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप के बारे में अवगत कराया।
शक्ति टीम के महिला पुलिसकर्मी ने महिलाओं को कहा कि कहीं आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी होने पर एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए यथासंभव पुलिस जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी, सभी छात्र छात्राओं को साइबर से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गई और उनसे कैसे सतर्क रहे और कैसे बचें, साइबर अपराध के तहत बैंक डिटेल्स किसी को साझा ना करने एवं एटीएम फ्राड किसी को ओटीपी ना बतायें,आज कल चल रहे फ्राड ईनामी कंपनी द्वारा लकी विनर चुनने के संबंध में लाखों रूपये जितने का झॉसा देने पर झॉसे में ना आयें।
किसी भी अनजान व्यक्ति से वाट्सएप एवं फेसबुक मैसेंजर से वीडियो कॉल पर बात ना करें ना ही अपनी निजी तस्वीरें शेयर ना करें ताकि कोई आपके कॉल या फोटो का दुरूपयोग कर ब्लैकमेलिंग ना कर सके।
मानव तस्कर सेल द्वारा छात्र छात्राओं को बताया कि वे किसी भी बाहरी अनजान व्यक्ति से बात ना करें उनके झांसे में ना आयें,ना ही किसी अनजान व्यक्ति से फेसबुक बुक पर दोस्ती ना करें,अधिकतर बाहरी लोगों के द्वारा बालिकाओं बहला फुसलाकर भगा कर ले जाते हैं ऐसे अनजान बाहरी लोगों से उनसे दुर रहें।
सभी को छात्र,छात्राओं को चाईल्ड लाईन के हेल्पलाइन नंबर 1098 में लगाकर हेल्प लेने के बारे में अवगत कराया गया।
इस दौरान महिला बाल विकास के संस्था चाईल्ड लाईन की टीम एवं मानव तस्कर सेल से प्रआर.अमिता सोनी,शक्ति टीम से मआर.केशर मंडावी,मआर.लक्ष्मी कुर्रे, मआर.महेश्वरी सिदार सायबर से आर. कमल जोशी,आर.झमेल सिंह राजपूत सहित शासकीय उच्च माध्यमिक शाला रुद्री के छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।