शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

34

स्वतंत्रता दिवस पर लहराया तिरंगा, प्रभात फेरी में गूंजा देश प्रेम का नारा

धमतरी |15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में मनाया गया अध्यक्ष  त्रिभुवन सन्हरा व सदस्य गणों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आकर्षक रंगोली व तिरंगा हाथों में लेकर प्रभात फेरी में ग्राम भोथली के रामलीला चौक, बाजार चौक, रामधुनी चौक, नयापारा व ग्राम पंचायत में भी सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया गया प्राचार्य श्रीमती एस. रामटेके ने कहा कि स्वतंत्रता हमें लाखों कुर्बानी व संघर्षों से मिली है हमें इसे सहेज कर रखना होगा। बैंड बाजा की धुन पर गणेश प्रसाद साहू के द्वारा गीत गाते हुए व नारा लगाते हुए छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया ।

रामलीला चौक में वरिष्ठ नागरिक अभय राम साहू, रामधुनी चौक ,में हुलास राम सन्हरा व पंचगण ,रोम लाल साहू एवं ग्राम पंचायत में सरपंच घनश्याम साहू व पंचगणों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय में गीत भाषण कविता का वाचन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र से सम्मान किया गया ।मनीष, चेनेंद्र, दुलेश्वरी ,नोमिता, खोमेश्वरी, व दानेश्वर को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। अंत में सभी ग्रामीण जनों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक सिन्हा ,बलीराम साहू ,गुहलेद सन्हरा ,गंभीर राम साहू, सोनाराम साहू ,नवलख राम साहू ,गिरधर सेन व शिक्षक गण एल. एन. साहू, राकेश साहू, धनंजय सोनकर, विनोद ध्रुव, रामशरण मिश्रा ,राहुल सोनकर, मंजूषा साहू ,उमाकांत, गोपेश ,रेखा देहारी ,रेणुका ध्रुव ,स्वाति सोरी, दीप्ति शुक्ला, किशोरी कश्यप, विमला साहू ,लखन्तीन व स्काउट गाइड व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व विद्यार्थी गण उपस्थित थे।