शादी का प्रलोभन देकर शारिरिक शोषण करने वाले आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

168

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबंधी मामलें को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के दिये थे सख्त निर्देश

धमतरी | थाना अर्जुनी क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया एवं उनके पति द्वारा धमतरी थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपी सुरेन्द्र सिन्हा निवासी बठेना पारा धमतरी के द्वारा प्रार्थिया को शादी करने का प्रलोभन देकर उसके मांग में सिंदूर भरकर घर के उनके माता पिता के कृषि कार्य से घर से बाहर रहने के दौरान दिनांक 15 नवम्बर 2022 से 15 फरवरी 2023 तक लगातार शारीरिक संबंध बनाया है तथा आरोपी के द्वारा प्रार्थिया से छल कपट धोखा देकर अपनी जाति के दूसरी से शादी किया है जिसका विरोध प्रार्थिया के द्वारा करने पर घटना की बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है कि प्रार्थियों के लिखित आवेदन में आरोपी सुरेन्द्र सिन्हा का कृत्य अपराध धारा 417, 376, 506 भादवि० का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा महिला संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
जिस पर एसडीओपी. धमतरी के.के.वाजपेयी के मार्गदर्शन में थाना अर्जुनी निरीक्षक राजेश मरई द्वारा आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही कर आरोपी सुरेन्द्र सिन्हा निवासी बठेना पारा धमतरी को थाना अर्जुनी द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।