धमतरी | शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है | दुष्कर्म के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई| पुलिस ने इस मामले मे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है | प्रार्थिया ने १२ अगस्त को थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह फरवरी 2020 में ग्राम अरौद निवासी जितेंद्र ध्रुव ने शादी करके पत्नी बनाकर रखने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसके मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने से वह गर्भवती हो गई | प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में आरोपी डुपेंद्र सेन के विरुद्ध धारा 376 भादवि एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी जितेंद्र ध्रुव को उसके सकुनत से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई |
विवेचना क्रम में प्रार्थिया, गवाहों के कथन व उपलब्ध साक्ष्य के साथ-साथ आरोपी जितेन्द्र ध्रुव पिता राम्हू राम ध्रुव उम्र 24 साल निवासी अरौद थाना अर्जुनी जिला धमतरी के अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।