नगरी | नगर पंचायत नगरी के शहीद वीर नारायण सिंह चौक चुरियारा डीही वार्ड क्रमांक 1 में सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी सिहावा विधायक डाक्टर श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम अमर शहीद वीर नारायण सिंह के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा प्राप्त शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अका ल पीड़ित किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले माटी पुत्र थे।
वे महान प्रजा हितैषी थे जिन्होंने 1956 के भीषण आकाल में हजारों किसानों के साथ शहडोल के जमाखोरों के गोदामों में धावा बोलकर सारा अनाज लुटा दिए और दाने दाने के लिए तरस रही प्रजा में बांट दिए । गोड़वाना के शेर कहे जाने वाले वीर नारायण सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रीमती ध्रुव ने शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर डिवाइडर निर्माण के बाद नये बजट से आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। विशेष अतिथि की आसंदी से पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह को सच्चे देशभक्त व गरीबों का मसीहा बताया जिन्होंनेअंग्रेजों से लोहा । वे जल, जंगल, जमीन के रखवाले व छत्तीसगढ़ के आन बान शान थे। समाज के संरक्षक कुन्दन सिंह साक्षी ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह अधिकार के लिए प्रजा को सदैव संगठित रहने के लिए प्रेरित किया करते थे। हमें उनकी प्रेरणादायक सोच को अमल में लाना होगा कार्यक्रम में गोड़वाना समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, हल्बा समाज के अध्यक्ष के. आर.बोरघरिया, अजजा शासकीय सेवक संघ के अध्यक्ष डोमार सिंह ध्रुव, समाज के संरक्षक लखन लाल ध्रुव, नगर पंचायत नगरी के एल्डरमेन भरत निर्मलकर, नरेश छेदैहा पार्षद टिकेश्वर ध्रुव, सोहन चतुर्वेदी, जितेंद्र ध्रुव, प्रफुल्ल आमतिया, सरपंच शशि ध्रुव, फुलेश्वरी नेताम, जनपद सदस्य कीर्ती मरकाम, विमला मरकाम, बुधन्तीन नेताम, तामेश्वरी मरकाम, सविता सोन, अमरीका मरकाम, नेमीचंद देव, स्कंद ध्रुव, हरक मंडावी, रवि मरकाम, डाक्टर नागेश, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, संत कुमार नेताम, पूर्व जनपद सदस्य नगरी महेंद्र कुमार नेताम, टेश्वर ध्रुव, जितेंद्र ठाकुर, ऋषि ओटी, राजेश कोर्राम, गिरवर ध्रुव,वेद मंडावी, शत्रुघन कुंजाम, परसादी राम चंद्रवंशी, भागवत राम ध्रुव, कैलाश मरई, नरसिंह ध्रुव, माखन भरेवा आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सुरेश ध्रुव तथा आभार प्रदर्शन सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव ने किया।