
धमतरी | धमतरी बिलाई माता मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन के पास आदिवासी ध्रुव गोंड समाज तहसील धमतरी द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। समाजजनों के साथ उन्होंने वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर उनकी शहादत को नमन करते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रेरणा स्रोत हैं, जब अंग्रेजों व जमींदारों का अत्याचार और अन्याय अपनी सीमाएँ पार कर रहे थे, तब उन्होंने गरीबों और आदिवासियों के अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद की, उनकी शहादत हमें यह संदेश देती है कि सत्य और न्याय के लिए संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता। आज हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने और समाज की एकता व सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करने की आवश्यकता है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि आदिवासी समाज हमारी विरासत, हमारी पहचान है, ध्रुव गोंड समाज ने सदैव संस्कृति, प्रकृति और सामूहिकता को सर्वोच्च स्थान दिया है, मैं समाज के सभी सदस्यों को विश्वास दिलाती हूँ कि उनके विकास, शिक्षा, रोज़गार और अधिकारों के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे। सरकार और संगठन दोनों स्तर पर ऐसी योजनाएँ और पहलें होंगी, जो समाज को और सशक्त बनाएंगी। रंजना साहू ने युवाओं से वीर नारायण सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को उनके साहस, समर्पण और बलिदान को जानना चाहिए, इतिहास तभी जीवित रहता है जब आने वाली पीढ़ियाँ अपने महापुरुषों के योगदान को समझती हैं और उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ती हैं। माल्यार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ संरक्षक गजानंद मरकाम, धुरसिंग नेताम, अध्यक्ष जयपाल सिंह ध्रुव, सचिव डालूराम ध्रुव, उपाध्यक्ष भीखम नेताम, राधेश्याम नेताम, सहसचिव कोमल नेताम, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार ध्रुव, डॉ ए आर ठाकुर, खिलेश नेताम, नंदकुमार मरकाम, अनिता ठाकुर, नंदा ध्रुव, जगदीश मरकाम सहित बड़ी संख्या में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के पदाधिकारी, मातृशक्ति, युवा व वरिष्ठजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शहीद वीर नारायण सिंह के प्रति श्रद्धा व्यक्त की और समाज की एकता एवं प्रगति का संकल्प लिए।





