शहर सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम, चौक-चौराहों की खूबसूरती बढ़ाने की योजना

14

धमतरी | नगर निगम धमतरी द्वारा शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण करने आयुक्त प्रिया गोयल एवं उपायुक्त पी.सी. सार्वा ने शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण चौक चौराहों का निरीक्षण किया और सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान घड़ी चौक, लक्ष्मी निवास चौक, नहर नाका चौक सहित अन्य प्रमुख स्थानों का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने इन स्थानों पर सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। शहर को मिलेगा नया स्वरूप नगर निगम द्वारा इन चौकों पर आकर्षक लाइटिंग, हरियाली, फव्वारे एवं आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने की योजना बनाई गई है। इस पहल से न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि यातायात भी सुगम होगा। आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि, “धमतरी को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। चौकों के सौंदर्यीकरण से शहरवासियों को एक बेहतरीन वातावरण मिलेगा।” गौरतलब है कि महापौर रामू रोहरा के निर्देश पर नगर निगम ने शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है ।