Home Latest शहर विकास के लिए विधायक की अनुशंसा से लाखों के विकास कार्य...

शहर विकास के लिए विधायक की अनुशंसा से लाखों के विकास कार्य स्वीकृत

जनता की मांगों के अनुसार विकास कार्य पहली प्राथमिकता : रंजना साहू

धमतरी | धमतरी विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम धमतरी के अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं एवं निरंतर वार्ड वासियों के द्वारा अनेक बहुप्रतीक्षित मांगे विधायक के समक्ष रखी गई थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक ने अनेक वार्डों में निर्माण कार्यों की स्वीकृति कराई है |

जिसके अंतर्गत नवागांव वार्ड में मुक्तिधाम का विकास एवं मरम्मत कार्य राशि 10 लाख, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वार्ड स्थित आमातालाब में घाट निर्माण कार्य राशि 03.99 लाख, सोरिद वार्ड में लिमाही तलाब में पचरी निर्माण कार्य राशि 03.49 लाख, रिसाई पारा पश्चिम वार्ड में हरप्रीत सिंह गिल घर से शिव टेलर तक सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 1.07 लाख, महिमासागर वार्ड स्थित एकलव्य खेल मैदान में चेंजिंग रूम निर्माण कार्य राशि 1.45 लाख, महिमा सागर वार्ड स्थित एकलव्य खेल मैदान में वॉशरूम निर्माण कार्य राशि 1.55 लाख, रामपुर वार्ड में पूर्णिमा गुप्ता घर से रमेश हिरवानी घर होते हुए राजकुमार हीरवानी घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 3.33 लाख, सोरिद वार्ड डिपोपारा में मॉडल स्कूल के पास सुलभ शौचालय का मरम्मत कार्य राशि 1.41 लाख, गोकुलनगर वार्ड स्थित कलार तालाब में प्रोटेक्शन वाॅल का मरम्मत कार्य राशि 1.86 लाख, गोकुलपुर वार्ड में स्थित शिव चबूतरा देव लाल साहू घर के पास सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 1.20 लाख, गोकुल नगर वार्ड में मयूरी पवार से रविंद्र प्रसाद गुप्ता से रंजना देवांगन घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 13.40 लाख, गोकुल नगर वार्ड में मयूरी पवार से रविंद्र प्रसाद गुप्ता से रंजना दीवान घर से नाली तक आरसीसी नाली का मरम्मत कार्य राशि 7.18 लाख, विंध्यवासिनी वार्ड में नवानदी तालाब में पचरी निर्माण कार्य राशि 2.83 लाख, टीवीएस शोरूम से नाहर घर तरफ सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 11.35 लाख किसी कृति की स्वीकृति मिली है लाखों के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर मंडल अध्यक्ष विजय साहू नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा सहित समस्त पार्षदगण, मंडल महामंत्री अखिलेश सोनकर, निलेश लुनिया, दयाशंकर सोनी, अशोक सिन्हा, शिवदत्त उपाध्याय, कपील चौहान, वीरेंद्र सिंह, देवेश अग्रवाल एवं शहरवासियों ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version