
शहर के शांति कॉलोनी के प्रतिभा बेन शाह की 6 बेटियों ,दामाद और उनके बच्चों ने सार्थक स्कूल धमतरी आकर विशेष बच्चों को भोजन कराया। स्कूल के लिए, धीरेन्द्र जीवाणी ने 2 शिक्षक टेबल हेतु सहयोग राशि प्रदान की, आप सब बहुत प्यारे और खास बच्चे हैं आपके जीवन में नए अवसर और खुशियां आतीं रहें। आप जिस भी रास्ते पर चलें, उसमें सफलता और आनंद मिले_ दिनेश अंबानी
धमतरी | विभिन्न शहरों से, धमतरी आए रूपा _ हंसमुख भाई वैद रायपुर, सोनल_नितिन भाई दोशी रायपुर,धारा_ भूपेश भाई अंबानी धमतरी, तृप्ति_ धीरेन्द्र भाई जीवाणी अर्जुनी मोरगांव महाराष्ट्र, हीरल बेन पारिख धमतरी, आशा चिराग भाई पारिख कोलकाता ने सार्थक स्कूल पहुंचकर, बच्चों को स्नेह और आत्मीयतापूर्वक भोजन कराया । सर्वप्रथम बच्चों ने गीत गाकर उनका स्वागत किया।भोजन कराने से पूर्व, परिजनों ने, कुछ दिवस पूर्व दिवंगत हुए अपने पिता स्व. प्रवीण भाई शाह की आत्मा की सद्गति के लिए, अंजलि गीत गाकर, श्रद्धांजलि अर्पित की। और बच्चों के साथ मिलकर प्रार्थना के भजन गाए। बेटियां और परिजन सभी , स्कूल के बच्चों से मिलकर बहुत भावुक हो गए। उन्होंने बच्चों के अनुशासन युक्त व्यवहार की सराहना की। शाह परिवार के करीबी रिश्तेदार, और गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष, दिनेश भाई अंबानी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा
आप सब बहुत प्यारे और खास हैं। भगवान आपको हमेशा खुश रखे और आपके जीवन में नए अवसर और खुशियां आतीं रहें। आप जिस भी रास्ते पर चलें, उसमें सफलता और आनंद मिले।
महाराष्ट्र से आए शाह परिवार के दामाद धीरेन्द्र जीवाणी ने स्कूल के लिए 2 टीचर टेबल हेतु सहयोग राशि भेंट की।कार्यक्रम का संचालन करते हुए ,सार्थक की सचिव स्नेहा राठौड़ ने बताया कि, समाज के समाजसेवीजन, स्कूल और बच्चों कि आवश्यकता को संवेदनशील होकर पूरा करते हैं। जरूरतें पूरी होने से प्रशिक्षण में सुविधा होती है और बच्चे स्कूल आने के लिए उत्साहित रहते हैं। इस अवसर पर सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी, प्रीतेश अंबानी, आर्यन पारिख, मोक्ष पारिख , गौरव लोहाना, मैथिली गोड़े, देविका दीवान, काजल रजक, सुनैना गोड़े, सखीना बाघमारे, शकुंतला सोनी, परवीन शेख उपस्थित थे।