शहर के भूजलस्तर को ऊपर उठाने अतिशीघ्र तालाबों को भरने की मांग भाजपा पार्षद ने की

187

सिर्फ निरीक्षण व फोटो सेशन तक सीमित ना रखें जल संचयन की व्यवस्था – नरेंद्र रोहरा
जनहित का कार्य झेलता है उपेक्षा का दर्द – विजय मोटवानी
धमतरी | मार्च के महीना में गर्मी के तपन का रिकॉर्ड कई वर्षों के बाद टूट चुका है शहर का जलस्तर निरंतर नीचे गिरते जा रहे हैं पिछले पखवाड़े भर पूर्व से इसे उठाने हेतु शहर के तालाबों विशेषकर मकई तालाब रामसागर तालाब शीतला तालाब जैसे रिहायशी इलाकों के तालाबों को भरने की बात नगर निगम कर रही है जो अभी तक थोथी साबित हुई है|

जिस पर चुटकी लेते हुए नगर निगम के विपक्ष के पार्षद गणों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में जिला प्रशासन तथा सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों से मांग की है कि अविलंब जनहित में शहर का भूजल स्तर को व्यवस्थित करने हेतु नहर के माध्यम से तालाबों को भरने हेतु पानी छोड़ा जाए श्री रोहरा ने आगे कहा है कि निगम का कार्य धरातल के स्तर पर क्रियान्वित किए जाने में कहीं ना कहीं वहां के जिम्मेदार लोग कोताही बरतते हैं जिस कार्य में उनका स्वार्थ होता है उसने पूरे ऊर्जा के साथ बैठ जाते हैं वही पार्षद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि जनहित का कार्य हमेशा उपेक्षा का दंश झेलते रहता है इसलिए आगामी समय में जनतांत्रिक तरीके से ऐसे कार्यों के विरोध में मोर्चा खोलेगी।
तालाबों को पानी से भरने की मांग करने वालों पार्षद गणों में पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,, शामिल हैं।