शहर के डिवाइडर में अवैध रूप से लगे करीब 300 होर्डिंग, बैनर व पोस्टर को निगम ने हटवाया, बिना अनुमति के अवैध पोस्टर लगाने वालो पर लगेगा जुर्माना, कार्यवाही को लेकर निगम हुआ सख्त

112

धमतरी | शहर की सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान जारी है। इसके तहत शुक्रवार को एक बार फिर अतिक्रमण टीम ने अंबेडकर चौक से म्युनिसिपल स्कूल चौक तक छोटे बड़े करीब 300 अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टर पर कार्रवाई की। इस दौरान सड़क व डिवाइडर में बिना अनुमति लगे बैनर व पोस्टर निकाले गए। विभिन्न कंपनी के विज्ञापन बोर्ड के साथ राजनीतिक पार्टी के बैनर, पोस्टर हटाए गए हैं। निगम ने सड़कों पर लगाए जाने वाले विज्ञापन बोर्ड, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स आदि के लिए शुल्क निर्धारित किया है। लेकिन शहर की सड़कें अवैध विज्ञापन बोर्ड से पटी हुई हैं। इसका कोई भी शुल्क निगम को नहीं मिलता है। ये पूरी तरह से अवैध की श्रेणी में आते हैं। साथ ही बिना अनुमति के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाए गए है। अवैध रूप से लगाने वालो पर अब निगम सख्ती से कार्यवाही करेगी, ऐसे लोगो पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। गौरतलब है कि अवैध पोस्टर डिवाइडर पर लगे होने के कारण लगातार दुर्घटना की संभावना में इजाफा हो रहा है वही शहर की सुंदरता में भी दाग लग रहा है। शहर में डिवाइडर में आकर्षक रोप वे लाइट लगाए गए है वह भी अवैध पोस्टर के कारण खराब दिखते है। इन सभी कारणों से अब निगम पोस्टर लगाने वालो को जुर्माना की कार्यवाही करेगा। विभिन्न राजनीतिक पार्टी के बोर्ड, फ्लेक्स की भी सड़कों पर भरमार है। ऐसे में शुक्रवार को निगम आयुक्त विनय कुमार व उपायुक्त पी सी सार्वा के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने अंबेडकर चौक से म्युनिसिपल स्कूल चौक तक कार्रवाई करते हुए सभी अवैध बोर्ड निकालने का काम किया। इसके अलावा पहले भी अर्जुनी चौक से सिहावा चौक, मकई चौक,रत्नाबंध चौक तरफ भी कार्यवाही की गई है।

शहर के डिवाइडर में अवैध, पोस्टर, बैनर व होर्डिंग पर सख्ती से कार्यवाही के लिए निगम ने टीम का किया गठन शहर के डिवाइडरों में अवैध पोस्टर, बैनर व होर्डिंग पर सख्ती से कार्यवाही के लिए निगम उपायुक्त पी सी सार्वा ने 10 लोगो की टीम बनाई है जो शहर में अवैध पोस्टर, होर्डिग व बैनर आदि पर सतत कार्यवाही करेंगे। टीम में श्यामू सोना, बंशी दीप, कुश नायक, गोविंद पात्रे, धनेश सिन्हा, शेष नारायण, शकील अहमद, गिरवर सिन्हा, मुन्नालाल, यशवंत पटेल को शामिल किया गया है।