
शारीरिक के साथ मानसिक आध्यत्मिक विकास होता है खेल से:सूर्यप्रभा चेट्टियार
धमतरी | मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी रात्रिकालीन टेनिस बॉल टूर्नामेंट के पाँचवे दिन मुख्यातिथि युवा काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्णचंद पाढ़ी एवं अध्यक्षता महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती सूर्यप्रभा चेट्टियार जी थे, साथ मे विशिष्ठ अतिथि शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती वीना देवांगन, जिला महामंत्री श्रीमती शास्त्री सोनवानी, अंशु सोनी थे।
युंका प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी नें युवाओँ को संबोधित करते हुवे कहा कि यह अपने आप मे पहला मंच है जिसके मैदान में शहर औऱ ग्रामीण युवाओँ को समान अवसर उपलब्ध किया गया है जिससे एक दूसरे की तकनीक का आदान प्रदान कर युवा अपनी बुद्धि कौशल औऱ शारीरिक दृढ़ता का मिसाल पेश सके।
श्रीमती सूर्यप्रभा चेट्टियार जी नें कहा कि आज के वातावरण में जहां लोग वैश्विक महामारी के कारण भयभीत होकर अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने नए नए उपाय सोच रहे हैं, वैसे समय मे इस प्रकार के आयोजन से शारीरिक के साथ साथ मानसिक एकाग्रता, धैर्य एवं आपसी तालमेल का बढ़ना अपने आपको रोगों औऱ बीमारियों से दूर रख प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का एक अच्छा अवसर उपलब्ध कराता है,मुख्यमंत्री जी की महती योजना राजीव युवा मितान क्लब भी ऐसे ही युवाओँ नशा से मुक्त कर अपने शारीरिक सांस्कृतिक सुदृढ़ता बढाने वाला कार्यक्रम साबित होगा।
मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सकुश गुप्ता नें श्री पूर्णचंद पाढ़ी जी को स्मृति मोमेंटो प्रदान किया।
पहला मैच अंबेडकर वार्ड औऱ बठेना बम के बीच खेला गया जिसमें अंबेडकर ने 70 रन से मैच जीता
दूसरा मैं सदर दक्षिण वार्ड के मध्य खेला गया इसमें मकेश्वर वार्ड ने 3 विकेट से मैच जीता
अंतिम मैच सुभाष नगर और सोरिद के मध्य खेला गया जिसमें सोरिद ने 6 विकेट से मैच जीता।