Home Crime शराबी के शोर से मछलियां पकड़ में नहीं आ रही थी, तैश...

शराबी के शोर से मछलियां पकड़ में नहीं आ रही थी, तैश में आकर कर दी हत्या, पांच युवक गिरफ्तार  

धमतरी | रुद्री रोड स्थित जैन सुपर मार्केट के सामने हुए अंधेकत्ल की  गुत्थी पुलिस ने सुलझा  ली ली है | पुलिस  ने इस मामले में  पांच लोगों को गिरफ्तार  किया है| आरोपियों ने बताया कि गोविंद यादव को मोटरसाइकिल में बैठाकर नाला में मछली मारने लाया गया था | इस दौरान  वह  शराब के नशे में गाली-गलौच करने लगा| उसके द्वारा शोर किये जाने के कारण मछलियां पकड़ में  नहीं आ रही थी|  तैश में आकर उसकी हत्या कर दी गई | घटना  विगत वर्ष 2019 की है |  रुद्री रोड स्थित जैन सुपर मार्केट के सामने एक अज्ञात पुरुष नाले में गिरा हुआ था | उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल धमतरी लाया गया |अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में थाना कोतवाली जिला धमतरी में मर्ग कायम कर जांच के दौरान पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया। इसी दौरानउसकी शिनाख्त गोविंद यादव पिता गिरधारीलाल यादव निवासी पोटियाडीह थाना अर्जुनी जिला धमतरी के रूप में हुई।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी हत्या किया जाना स्पष्ट होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा मामले की सूक्ष्मतम जांच कर प्रकरण का निराकरण किए जाने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में मामले के हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही थी। थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल द्वारा पुनः घटनास्थल का निरीक्षण एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों  की सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। साथ ही मृतक के परिजन व अन्य लोगों से पूछताछ की गई । 16 सितम्बर 2019 को दोपहर करीब 12:30 बजे घटनास्थल पर मृतक गोविंद के नाली में गिरने के समय तक उसके मोहल्ले के ही मुकेश यादव, धर्मेंद्र ढ़ीमर, लोकेश नगारची, गिरधर विश्वकर्मा एवं हेमंत यादव के रहने की जानकारी मिली । सभी को पकड़कर तकनीकी सूत्रों से मिले  साक्ष्य के आधार पर उनकी पहचान कर पृथक-पृथक पूछताछ की  गई | प्रारंभिक पूछताछ में संदेहियो  ने गुमराह करने की कोशिश की, किंतु लगातार पूछताछ करने से संदेही अपने ही बयान में उलझते चले गए और अंततः घटना में शामिल पांचों संदेही ने अपराध स्वीकार  कर लिया |  आरोपियों ने बताया कि घटना दिनांक को गोविंद यादव को मोटरसाइकिल में बैठाकर ओजस्वी नर्सिंग होम के सामने मैदान के पास स्थित नाला में मछली मारने ले गये | इस दौरान गोविंद यादव शराब के नशे में गाली-गलौच करने लगा जिसे मना करने पर भी नहीं मान रहा था तथा उसके शोर करने के कारण मछलियां नहीं पकड़ पा रहे थे।तब धर्मेंद्र ढ़ीमर, लोकेश नागरची, हेमंत यादव एवं गिरधर विश्वकर्मा ने उसके साथ मारपीट की तथा आवेश में आकर मुकेश यादव ने  पास पड़ी  लकड़ी के बेंत से गोविंद यादव के सिर में जोर से मारा|  साक्ष्य छिपाने गोविंद यादव के मोबाइल को अपने पास रख लिया| आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को  भी बरामद  किया  गया |  उपलब्ध साक्ष्य, आरोपियों के मेमोरेंडम कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर आरोपी मुकेश यादव, धर्मेंद्र ढीमर, लोकेश नगारची, गिरधर विश्वकर्मा एवं हेमंत यादव को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है | 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version