आरोपी से मोबाइल किया गया बरामद ,थाना अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही
धमतरी | 20जनवरी को दोपहर करीबन 12:30 बजे विद्युत मंडल कार्यालय धमतरी में पदस्थ लाइनमैन प्रार्थी टेकराम मढ़रिया पिता स्वर्गीय भुवन लाल मढ़रिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्युत बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन करने आदेशित किए जाने पर दिनांक 19 जनवरी को ग्राम शंकरदाह गया था कि अपरान्ह करीबन 4:00 बजे उसके शासकीय कार्य के दौरान ग्राम शंकरदाह निवासी ललित साहू ने उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर उसका मोबाइल जिसमें शासकीय सीम भी लगा था, को लूट लिया एवं उसके मोटरसाइकिल को भी क्षति पहुंचाया। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में ग्राम शंकरदाह निवासी ललित कुमार साहू के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 427, 186, 392 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विद्युत कर्मचारी पर घटित अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू को मिलने पर थाना प्रभारी अर्जुनी को त्वरित वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में प्रभारी अर्जुनी उप निरीक्षक भुवनेश्वर नाग पेट्रोलिंग पार्टी के साथ आरोपी ललित कुमार साहू के सकुनत में दबिश दी। आरोपी ललित कुमार साहू उपस्थित मिला, जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी ललित कुमार साहू ने घटना कारित करते हुए लाइनमैन के मोबाइल को लूटना एवं उसके वाहन को क्षति पहुंचाना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर उनके कब्जे से एक नाग ओप्पो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जिसमें शासकीय सिम सहित एक अन्य सिम लगी हुई को बरामद किया गया |
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ललित कुमार साहू पिता बलदेव राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम शंकरदाह थाना अर्जुनी जिला धमतरी