व्यापारी संगठन द्वारा लॉक डाउन का निर्णय किया जाता है तो जिला प्रशासन उसमें आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा- कलेक्टर

252

धमतरी। धमतरी के सभी समाज के प्रमुख और व्यवसायिक संगठनों के लोग एकजुट हुए |  सोमवार को कलेक्ट्रे  पहुंचकर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य से धमतरी शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग की ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगो को बचाया जा सके। समाज प्रमुखों की बातों को सुनने के बाद कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि इस सम्बंध में अपने उच्चाधिकारियों से बातकर उचित निर्णय लेंगे।

सोमवार की शाम कलेक्टर ने सर्व व्यापारी संगठन नगर निगम क्षेत्र को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि 14 सितंबर को प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से धमतरी जिले में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र को लॉक डाउन करने की मांग की गई है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाना आवश्यक है कि शासन द्वारा कुछ चिन्हित क्षेत्रों को ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है। व्यापारी संगठन द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन पर विचार किया गया जिस पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि- विभिन्न व्यापारिक संगठन के लोग यदि चाहे तो स्वतः लॉक डाउन का प्रस्ताव पारित कर स्वस्फुर्त   अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय ले सकते हैं यदि व्यापारी संगठन द्वारा लॉक डाउन का निर्णय पारित करने पर  जिला प्रशासन द्वारा उसमे  आवश्यक सहयोग किया जावेगा । 

बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही

कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बचने के उपाय का सख्ती से लागू किया जाना आवश्यक है ।आदेश में कहा गया है कि जो व्यक्ति बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जाए ,अनावश्यक भीड़ करने से रोका जाए ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाए ,समय-समय पर भीड़-भाड़ इलाके में पुलिस द्वारा निरीक्षण किया जाए ,बिना कार्य के कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले यदि बाहर जाना आवश्यक हो तो मास्क लगाकर ही घर से निकले आदि उपायों का कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक है ।आदेश में पुलिस अधीक्षक एवं सभी एसडीएम, आयुक्त नगर निगम, सभी सीईओ जनपद क्षेत्र सभी सीएमओ नगर पंचायत को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा गया है।