कोरबा । ग्राम तिवरता के पास एक व्यवसायी से 1.47 लाख रूपये लूट कर भागने वाले आरोपितों को पुलिस ने अंतत गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए पांच आरोपित में एक नाबालिक भी शामिल है। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने लूट की शत प्रतिशत बरामद कर ली।पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपका थाना क्षेत्र के रंजना, सिरकी, तिवरता के लघु व्यवसायियों से बकाया राशि वसूल कर 27 जुलाई को शाम 5.27 बजे अपनी एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी 12 एपी 5890 में व्यवसायी धीरज कुमार अग्रवाल वापस लौट रहा था। काले रंग के बैग में 1.47 लाख रूपये रखा था। ग्राम तिवरता रोड कोसाबाडी के पास एक सफेद नीले रंग की स्कूटी में सवार तीन लड़के ने चाकू दिखा कर उसे रोकवाया। दो लडके हाथ में चाकू रखे थे और उन्होने धीरज को डराते हुये स्कूटी के सामने रखे वसूली की रकम एक लाख 47 हजार रूपये, हिसाब पर्ची, सैमसंग कंपनी का ए.50 मोबाइल फोन को लूट कर भाग गये।
पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 392, 34 कायम कर विवेचना में लिया और आरोपितों की पतासाजी शुरू की। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपितों की खोजबीन कर रही थी, इस बीच मुखबिरों को सतर्क किया गया। पतासाजी के दौरन मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी दीपका एवं टीम ने राजपाल चौहान 20 वर्ष निवासी जमनीमुडा, लोकेश उर्फ सोनू दास 31 वर्ष निवासी टुटेलामुडा, अनिल कुमार जागडे 24 वर्ष निवासी तिवरता व मनसुखा देवार 20 वर्ष निवासी थानखम्हरीया हाल मुकाम बैरियर के पास पाली को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध स्वीकार करते हुए अपने एक नाबालिग साथी के साथ घटना को अंजाम देने की जानकारी दी। साथ ही आरोपितों से पुलिस ने लूटे गए बैग व रकम शत प्रतिशत बरामद किया और लूट में प्रयुक्त चाकु, ब्लेड व एक्टीवा तथा बाइक जब्त किया।आरोपितों की निशानदेही पर नाबालिक बालक को भी पकड़ा गया। सभी को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। आरोपीगणों के धड़पकड़ में थाना प्रभारी दीपका श्री तेज कुमार यादव, सउनि जितेश चन्द्र सिंह, परमेश्वर सिंह राठौर, धनजय सिंह नेटी, आर. रवि मानिकपुरी, जगजीवन कवर, अभिजीत पाण्डेय, शेख शहबान की भूमिका रही।