आमजन एवं व्यापारियों को राहत देने अधिकारियों को तत्काल मरम्मत करने दिया निर्देश
प्रदेश के घोषणावीर मुख्यमंत्री धमतरी की जनता को सड़क के लिए तरसा दिए हैं – रंजना साहू
हम व्यापारियों की पीड़ा में सहभागी बनने विधायक का आभार,प्रशासन जल्द रोड निर्माण करे – अर्जुनदास जसवानी
धमतरी l धमतरी की बदहाल सड़क की स्थिति से शहर एवं ग्रामीणजन सभी वाकिफ हैं,आमजन को जान जोखिम में डाल कर सफर करना पड़ रहा है,वहीं इस पीड़ा से सबसे ज्यादा सिहावा रोड के व्यापारी पीड़ित हैं,जिनकी समस्या को देखते हुए विधायक रंजना साहू सिहावा रोड के व्यापारियों के बीच पहुंची और व्यापारियों के साथ चिखले रोड में पैदल चलीं और पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाकर तत्काल रोड की मरम्मत करने निर्देशित किया,व्यापारियों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि हम इतने परेशान हैं लेकिन कोई नेता जनप्रतिनिधि हमसे मिलने नहीं आया लेकिन विपक्ष में होने के बावजूद विधायक रंजना साहू हमारे बीच आई l
प्रेस से बात करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा जनता को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा दी है ये सरकार,सड़कों की हालत इतनी जर्जर है कि रोज सड़क हादसे हो रहे हैं सिहावा रोड की हालत तो इतनी खराब है कि प्रत्येक आने जाने वाले को जान का खतरा बना हुआ है, कांग्रेस की इस सरकार को जनता की पीड़ा से कोई लेना देना नहीं है लोगों की जान खतरे में है लेकिन इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है,मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में धमतरी आये और उन्होंने धमतरी में सड़क बनाने की घोषणा की लेकिन आज तक कोई सड़क निर्माण की प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई,जनता इतनी परेशान है लेकिन प्रशासन द्वारा मरम्मत के कार्य भी ठीक से नहीं हो रहे हैं आज हम व्यापारियों के बीच आये हैं और अधिकारियों को दो दिन के भीतर सड़क को अच्छे से मरम्मत करने के लिए निर्देशित किया है और नहीं होने पर बड़ा आंदोलन जनता की समस्या को देखते हुए किया जाएगा हम धमतरी की जनता और व्यापारियों की हर समस्या में उनके साथ मजबूती से खड़े हैं,वरिष्ठ व्यवसायी अर्जुनदास जैसवानी ने कहा हमने कई बार शासन प्रशासन से इस सड़क के निर्माण की मांग की है पर किसी का हमारी पीड़ा की ओर ध्यान नहीं है,सत्तारूढ़ किसी भी नेता को इस सड़क से कोई लेना देना नहीं है लेकिन हमारे एक आग्रह पर विधायक रंजना साहू हमारे बीच आई हैं और स्वयं पैदल चिक्खल भरी सड़कों पर चली हैं हमें विश्वास है अब प्रशासन जागेगा और तत्काल सड़क की मरम्मत होगी।
उस दौरान विधायक रंजना साहू के साथ वरिष्ठ व्यवसायी अर्जुनदास जैसवानी,किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश वर्ल्यानी,मनोज माखीजा,सुनील वाधवानी,कमल पंजाबी, विजय मोटवानी,मनीष शर्मा,मुरली नागवानी,रवि मुंजवानी,विजय वाधवानी,अमित माखीजा,अमित लालवानी,विजय साहू,दिलीप पटेल,जय हिंदूजा,दौलत वाधवानी,रेशमा शेख उपस्थित रहें।