धमतरी । छत्तीसगढ़ माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठक मंच द्वारा सरस्वती विद्यालय रायपुर के सभागार में प्रदेश स्तरीय दीपावली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला तथा प्रधान पाठक मंच के प्रांतीय संयोजक रमाकांत झा की उपस्थिति में विगत दस वर्षों से प्राचार्य पद की तथा आठ वर्षों से व्याख्याता पद की लंबित पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के सामूहिक नेतृत्व में राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ प्राचार्य एवं व्याख्याता पदोन्नति फोरम का गठन करते हुए निर्णय लिया गया है कि 17 दिसंबर 2024 को पूरे राज्य से नियमित एवं एल . बी. संवर्ग के शिक्षक,व्याख्याता एवं प्रधान पाठक एकत्रित होकर संचालनाय एवं मंत्रालय के समक्ष एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे।
प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में स्कूल शिक्षा विभाग में पदोन्नति कोटे के विगत आठ वर्षों से रिक्त प्राचार्य के 3576 पद,व्याख्याता के 8203 पदों पर पदोन्नति नहीं होने के लिए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव तथा संचालक लोक शिक्षण को सीधे तौर पर जिम्मेदार मानते हुए कहा कि विगत पांच वर्षों से हर वर्ष, प्राचार्य पदोन्नति की पात्रता रखने वाले व्याख्याता एवं प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय का गोपनीय चरित्र तथा अचल संपत्ति का विवरण मांगने के बावजूद पदोन्नति आदेश जारी नहीं होने के कारण प्रति वर्ष हजारों की तादात में व्याख्याता एवं प्रधान पाठक बिना पदोन्नति पाए सेवा निवृत हो रहे हैं। प्रधान पाठक मंच की बैठक को कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता दीपक शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया, पूरे छत्तीसगढ़ के मिडिल प्रधान पाठक एक मंच पर लाने का प्रयास सराहनीय है , शीघ्र शिक्षा सचिव द्वारा मिडिल प्रधान पाठको के प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु बारंबार सिर्फ 5 वर्षों की गोपनीय चरित्र वाली ना मांगे, बल्किआदेश जारी करने की पुरजोर पहल किया ।उल्लेखनीय है कि बजट सत्र में 18 फरवरी 2024 को विधान सभा में तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने छः माह में व्याख्याता तथा प्राचार्य पद की पदोन्नति पूर्ण करने का आश्वाशन देने के बाद भी पदोन्नति नहीं होने से शिक्षकों में प्रशासन के खिलाफ बहुत आक्रोश है श्री शुक्ला ने कहा कि सभी शिक्षक संगठनों की ओर से सरकार को अल्टीमेटम देकर पदोन्नति आदेश जारी करने की तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया जाएगा और यदि पदोन्नति की कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में पूर्ण नहीं हुई तो आगामी 17 दिसंबर 2024 को प्रदेश भर से पदोन्नति की पात्रता रखने वाले एकत्रित होकर संचालक लोक शिक्षण एवं शिक्षा सचिव का ध्यानाकर्षण करने हेतु इंद्रावती एवं महानदी भवन के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। दिवाली मिलन समारोह को छ. ग.प्रधान पाठक मंच के प्रांतीय संयोजक श्रीअनुराग ओझा ,उप संयोजक मलखम वर्मा,धमतरी कर्मचारी अधिकारी महासंघ केजिला संयोजक दीपक शर्मा,संजीव बल्लाल,सोहन लाल सेन,सुरेन्द्र सिंह,प्रफुल्ल बिसेन,नोहर राम शांडिल्य,,शत्रुघन डडसेना, नीतू बागड़े एवं सरला ठाकुर,प्रवीण* झा,,एवं श्री शिरीष तिवारी ने संबोधित किया* *प्राचार्य /व्याख्याता पदोन्नति फोरम ने प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों से आह्वान किया है कि पदोन्नति की मांग का सक्रिय रूप से सहयोग करें।प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी तादात में प्रधान पाठक उपस्थित थे।