व्यक्तित्व निर्माण, जीवन लक्ष्य, कैरियर गाइडेंस पर ऑनलाइन क्लास

518

प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बाल संस्कार शाला

नगरी| अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के द्वारा ऑनलाइन व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर की कक्षा प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक 11.00 बजे से 12.30 बजे तक चल रही है जिसमें धमतरी जिला से बड़ी संख्या में  लोग जीवन जीने की कला सीख रहे हैं । इसमें व्यक्तित्व निर्माण, जीवन लक्ष्य, कैरियर गाइडेंस, बुद्धि बढ़ाने के वैज्ञानिक उपाय, कर्मफल के सिद्धांत, स्वस्थ जीवन के सूत्र ,तनाव प्रबंधन, योग एवं स्वास्थ्य एवं युवाओं से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कक्षाएं ली जा रही हैं ।  सोमवार से शुक्रवार तक 3:00 बजे नारी जागरण कार्यशाला की कक्षाएं चल रही है जिसमें धमतरी जिले के विभिन्न ब्लॉकों से माताएं बहने बड़ी संख्या में इसका लाभ ले रही हैं | प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बाल संस्कार शाला चल रही है जिसमें धमतरी जिला में बड़ी संख्या में बच्चे खेल खेल में कहानी एवं प्रयोग के माध्यम से जीवन जीने की कला सीख रहे हैं। इसी प्रकार शनिवार एवं रविवार को 3:00 बजे स्वावलंबन की कक्षा चल रही।यह सब नि:शुल्क है ।

युवा शिविर के अगले क्रम में कन्या कौशल शिविर का प्रारंभ होगा । प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के द्वारा लंबे समय से इस प्रकार के आवासीय शिविरों का आयोजन होता रहा है लेकिन वर्तमान महामारी के संकट काल के समय में जब लोग अधिकांश समय घर में ही हैं इन शिविरों का ऑनलाइन आयोजन किया गया है|