
धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बरपारा, दानीटोला वार्ड धमतरी के श्री वेदप्रकाश यादव को भू-अभिलेख शाखा में चैनमेन के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय की है। वेदप्रकाश को पुनरीक्षित वेतन संरचना वेतन मैट्रिक्स लेबल-1 में मूल वेतन 15,600 रूपये (15600-49400) प्रतिमाह एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत महंगाई भत्ते की दर पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करते हुए कार्यभार ग्रहण करने के तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है।