“वूमेन फॉर ट्री” के तहत नगर निगम द्वारा एसटीपी प्लांट एवं सोरिद डिपो पारा मे वृक्षारोपण किया गया

5

धमतरी | पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने की दिशा में नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा निरंतर सराहनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को “वूमेन फॉर ट्री” योजना के तहत मुजगहन स्थित एसटीपी प्लांट परिसर एवं सोरिद डिपो पारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा,आयुक्त प्रिया गोयल, सभापति कौशिल्या देवांगन की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्यगण, पार्षदगण एवं निगम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए तथा उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
महापौर श्री रोहरा ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि केवल पौधारोपण ही नहीं बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी सभी को मिलकर निभानी होगी। एम.आई.सी. सदस्यों एवं पार्षदों ने भी इस पहल की सराहना की और नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरणीय अभियानों को समाजहित में महत्वपूर्ण बताया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और जलवायु संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया गया। नगर निगम धमतरी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल शहर में हरियाली बढ़ेगी बल्कि नागरिकों में भी स्वच्छ, हरित और स्वस्थ्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संचार होगा।