वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़कर अन्न की व्यवस्था की थी , युवा पीढ़ी इनकी वीर गाथा से लें प्रेरणा

476

नगरी| आदिवासी समाज के मसीहा, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के गौरव, छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह बिंझवार का शहादत दिवस महिला गोंड़ समाज के आतिथ्य में सेमरा (डी) विकासखंड धमतरी में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जिला महिला गोंड समाज थी | अध्यक्षता चमेली नेताम महिला कोषाध्यक्ष ने की | विशेष अतिथि प्रेमलता नेताम (सहसचिव) फुलेश्वरी नेताम, भुवनेश्वरी ध्रुव थे। इस अवसर पर धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू ने गोंड समाज सामाजिक भवन के लिए 5 लाख की घोषणा की थी जिसका भूमिपूजन किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह हमारे गोंड समाज के दुख दर्द को जानते थे और अंग्रेजों के खिलाफ लड़कर भीषण काल के समय भोजन की व्यवस्था की| अन्याय के खिलाफ हमारे समाज को आने के लिए प्रेरित किए। आज उनके बलिदान को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है । उन्होंने युवा प्रभाग से अपील की कि शहीद वीर नारायण सिंह की गाथा से प्रेरणा लें । उनके विचारों का अनुसरण कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक संदेश पहुंचाएं। मौके पर सेमरा (डी) सहित आसपास ग्रामों के सामाजिकजन उपस्थित थे।