
धमतरी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भगवाधारी और बजरंगियों को गुंडा और वसूली बाज कहे जाने से छत्तीसगढ़ की सियासत अचानक से गरमा गई। जिसके बाद बजरंग दल ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भर में कई स्थान पर पुतला फूंका और धमतरी में विरोध का सिलसिला लगातार सप्ताह भर चला जिसमें बजरंग दल ने 6 दिन तक अलग-अलग स्थानों पर भूपेश बघेल का पुतला फूंका सातवें दिन शोभायात्रा निकाली उसके उपरांत आठवें दिन भगवा सम्मान रैली बिलाई माता मंदिर से निकालकर घड़ी चौक होते हुए छत्रपति शिवाजी चौक में समापन किया उक्त अवसर पर बजरंग दल और विहिप के प्रांत पदाधिकार, भी शामिल हुए और सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता और भगवा प्रेमी इस रैली में शामिल हुए। इस रैली का जगह जगह पर सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के द्वारा स्वागत हुआ।
भगवा सम्मान रैली में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी जी प्रांत बजरंग दल संयोजक ऋषि मिश्रा जी विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल जी मंत्री रामचंद्र देवांगन, जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू,नगर कार्य अध्यक्ष पीयूष पारख नगर मंत्री प्रिंस जैन और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।