विश्व रिकॉर्डधारी पर्वतारोहियों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात, तिरंगा भेंट कर दिया जन-जागरूकता का संदेश

11

धमतरी | डैन्जर्स एडवेंचर्स स्पोर्ट्स लॉन्गेस्ट वर्ल्ड टूर ऑन फुट जर्नी के सदस्य एवं गिनीज बुक व लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पर्वतारोही टीम के चार सदस्य – श्री अवध बिहारी लाल, श्री जितेन्द्र प्रताप, श्री महेन्द्र प्रताप एवं श्री गोविन्दा नंदा ने शुक्रवार को कलेक्टर श्री अभिनाश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने देश की शान तिरंगा झंडा भेंट किया और अपनी यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी साझा की। टीम के सदस्यों ने बताया कि वे अब तक छत्तीसगढ़ के 13 जिलों की यात्रा कर चुके हैं और धमतरी पहुंचने के बाद यहां भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसके तहत अंबेडकर चौक और पॉलिटेक्निक कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीम द्वारा लोगों को पर्यावरण संरक्षण, वन संरक्षण, जल संरक्षण, सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मतदाता जागरूकता जैसे विषयों पर संदेश दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह टीम अब तक विश्व के 11 देशों में 4 लाख किलोमीटर की विश्वशांति पदयात्रा पूरी कर चुकी है। वर्ष 2018 में टीम ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट बेस कैम्प तक की यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न की थी। इसके साथ ही इस अभियान के दौरान टीम ने अब तक 14 करोड़ 50 लाख पौधों का वृक्षारोपण कराया है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान से समाज में जन-जागरूकता बढ़ेगी और प्रदेश के विकास में सकारात्मक योगदान मिलेगा।